पटना 03 दिसंबर, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान ने आज कहा कि निजी क्षेत्र के साथ ही न्यायपालिका एवं पदोन्नति में भी वंचित एवं पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया जाना चाहिए और इसके लिए उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेगी। श्री पासवान ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस तरह से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में वंचित एवं पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने का प्रावधान है उसी तरह उन्हें निजी क्षेत्र एवं न्यायपालिका में भी आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पदोन्नति में भी इस वर्ग के लोगों को आरक्षण दिया जाना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही इसकी पक्षधर रही है और इसके लिए प्रधानमंत्री को शीघ्र ही पत्र लिखा जायेगा। पार्टी की ओर से एक विशेषज्ञ कमेटी बनायी गयी है जो आरक्षण को लेकर एक प्रारूप तैयार कर रही है। प्रोन्नति में आरक्षण का मामला अभी सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है और इसमें काफी देर हो रही है इसलिए संविधान में संशोधन होना चाहिए।
सोमवार, 4 दिसंबर 2017

निजी क्षेत्र, न्यायपालिका और पदोन्नति में वंचित वर्ग को मिले आरक्षण : रामविलास
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें