मधुबनी : गिलेशन के विलुप्त पोखर के लिए जागरूक हुए लोग, माफिया के खिलाफ होगा आन्दोलन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 दिसंबर 2017

मधुबनी : गिलेशन के विलुप्त पोखर के लिए जागरूक हुए लोग, माफिया के खिलाफ होगा आन्दोलन

protest-for-gileshan-pond
मधुबनी, आज नगर के लोहापट्टी चूड़ी बाजार और गिलेशन बाजार के समाज की बैठक गिलेशन दुर्गा मंदिर में किया गया जिसमे सराय पोखड़ को बनाने और उसका सौन्द्रीयकरण करने का फैसला लिया गया नगर प्रशासन को 48 घँटे का वक्त दिया गया है अन्यथा नगर के समाज खुद पोखड़ खुदाई करना शुरू करेगा और पोखड़ को फिर से जीवंत किया जाएगा ! 12 कट्ठा 10 धुर 98 धुरकी में फैला ये सराय पोखड़ है जिसमे भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने की कोशिश किया जाता है गिलेशन बाजार के बीचोबीच ये पोखड़ है और ठीक इसी पोखड़ के सामने नगर विधायक का आवास भी है अभी इस पोखड़ मे गिलेशन बाजार की सड़ी सब्ज़ियों और मछलियों की खुलचा फेका जाता है !जिससे गन्दी बदबूदार महक आसपास के लोगो का जीना हराम किये हुए है ! उस गंदगी के वजह से वहाँ के बच्चों और बड़ो को एलर्जी और कई किस्म की बीमारी होती है अभी हाल ही में वहां के निवासी मुकेश पँजियार की बेटी को एलर्जी हुई थी जो एक हफ्ते DMCH में इलाज होने के बाद उसकी तबियत में सुधार आया था और ना जाने कितनी बीमारियों का ये फैक्ट्री बनती जा रही है जो जान माल की भरपूर नुकसान करती है ! आज वहाँ के समाज मे ये जागरूकता आयी कि उस कचड़े की डंपिंग को ही हटाकर उसे स्वच्छ सुंदर पोखड़ बनाया जाए जिससे पानी भी सुरक्षित होगी और पोखड़ भी वहाँ उपस्थित महिला वृद्ध ने बताया कि ये पोखड़ का इसलिए निर्माण किया गया कि गिलेशन बाजार में कहीं आगलगी जैसी घटना हो तो उस पोखड़ के पानी से बचाव कार्य किया जाएगा और उसमें मछली पालन भी होगा ! मिथिला स्टूडेंट यूनियन भी चाहती है कि वहाँ पोखड़ बने और मछली पालन भी हो जिससे पोखड़ बचाओ और पानी बचाओ जीवन बचाओ अभियान को सफलता मिलेगा आज के इस प्रेस कांफ्रेंस में विजय चौधरी अशोक साह मुकेश पँजियार नेता जी और सावन क्लब के सदस्य समेत नगर समाज मौजूद थे !

कोई टिप्पणी नहीं: