रांची 27 दिसंबर, झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार कल तीन वर्ष का अपना कार्यकाल पूरा कर लेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री दास कल अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों के समक्ष उनकी सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल को लेकर रिपोर्ट जारी करेंगे। वहीं, नगर विकास मंत्री सी. पी. सिंह ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तीन वर्ष के दौरान उनके विभाग की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने दावा किया कि इन तीन सालों में रांची शहर के विकास के लिए जितनी राशि खर्च हुई, उतनी राशि पिछले चौदह सालों में खर्च नहीं हुई थी। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में राजधानी रांची के लोगों को पानी की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछायी जा चुकी है। कोडरमा में मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव ने विभाग की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि सभी के जीवन में माता-पिता का स्थान सबसे अहम है। वह धरती पर ईश्वर के रूप हैं इसलिए झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब साल में एक दिन अपने माता-पिता एवं अभिभावकों की पूजा करेंगे।
बुधवार, 27 दिसंबर 2017
कल पूरा होगा रघुवर सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें