हरनौत.नालंदा जिले में है हरनौत प्रखंड.इसमें बसनीमा पंचायत हैं.इस पंचायत में गंटका गांव है.इस पंचायत के वार्ड नं.7 में रहते है कृष्णा और सचिन.कृष्ण और सचिन की दोस्ती की चर्चा हर जुब़ान पर है.दोनों मिलकर पढ़ने और खेलने जाते हैं. ढाई किलोमीटर की दूरी पर चेरियानी स्थान है. जो गंटका गांव तक निर्माणाधीन है.यहां पर सीएम नीतीश जी का सात निश्चय को पूर्ण किया जा रहा है.सड़क,पेयजल,बिजली आदि का कार्य हो रहा है. सर्वविदित है कि हमलोगों के भगवान कृष्ण हैं.क्रिकेट के भगवान सचिन है.दोनों में गहरी दोस्ती है.घर में शौचालय नहीं रहने के कारण खुले आकाश के नीचे शौचक्रिया करते हैं.दोनों कहते हैं कि हमारे गांव में शौचालय नहीं बना है. इस कारण से बाहर में शौतक्रिया करते है. लोगों का कहना है कि खरंजा बनाया गया.मगर नाली नहीं बनाने से पानी गली में ही बहता है.कीचड़ के बीच से लोग आवाजाही करते हैं.इस गली के कीचड़ से बचकर गंटका प्राथमिक विघालय के बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाली और रैली को सफल अंजाम दिये. इसके बाद जीवा द्वारा प्रस्तुत कठपुतली खेल को देखे.
शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017
बिहार : बिग वन इज सचिन एण्ड स्मॉल वन इज कृष्णा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें