देश के हर नागरिक की सुरक्षा मोदी सरकार की प्राथमिकता : नकवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 दिसंबर 2017

देश के हर नागरिक की सुरक्षा मोदी सरकार की प्राथमिकता : नकवी

security-of-every-citizen-is-the-priority-of-modi-government-naqvi
किशनगढ़ बास (अलवर )17 दिसंबर, राजस्थान में कथित रूप से गोरक्षकों द्वारा हत्या की बढ़ती घटनाओं के बीच केंद्रीय अल्संख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि मोदी सरकार ‘तुष्टीकरण’ की राजनीति के बगैर देश के हर नागरिक की सुरक्षा करना चाहती है लेकिन कुछ ताकतें धर्म के नाम पर देश को बांटकर सौहार्द का माहौल खराब करना चाहती हैं। श्री नकवी ने राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़ बास के गजानंद गार्डेन में आयोजित ‘प्रोग्रेसिव पंचायत ’ को संबोधित करते हुए कहा ,‘हम यह यकीन दिलाना चाहते हैं कि देश के हर नागरिक की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है ।’ कुछ ताकतें लोगों का राजनीतिक शोषण करने के लिए धर्म के नाम पर नफरत की दीवार खड़ी करके देश के लोगों में बंटवारा चाहती हैं ।’ ऐसे तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए श्री नकवी ने कहा कि उन्हें इसतरह लोगों से निपटना आता है । उन्होंने कहा कि हम सब भारत मां की सन्तान हैं,इसलिए सौहार्द एवं तरक्की के माहौल को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों के खिलाफ सबको एकजुट होना चाहिए । उल्लेखनीय है कि अलवर जिले में अप्रैल में कथित गोरक्षकों ने पहलू खान पर गोवंश की तस्करी का आरोप लगाकर उसकी पीट-पीट कर तथा नवंबर में उमर मोहम्मद नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गयी। इसके अलावा हाल ही में राजसमंद में कथित रूप से लव जेहाद के नाम पर पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी । इन घटनाओं से अल्पसंख्यकों में भय का माहौल है ।

कोई टिप्पणी नहीं: