टाटा प्रोजेक्ट्स को मिला 5612 करोड़ रुपये का ठेका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

टाटा प्रोजेक्ट्स को मिला 5612 करोड़ रुपये का ठेका

tata-get-5612-crores-tendar
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर, अवसंरचना फर्म टाटा प्रोजेक्ट्स ने सोमवार को बताया कि उसने देश के सबसे बड़े समुद्री पुल मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक की डिजाइन और निर्माण के लिए कुल 85 करोड़ डॉलर (5,612 करोड़) का ठेका प्राप्त किया है।  हैदराबाद स्थित मुख्यालय वाली टाटा समूह की इस कंपनी के मुताबिक, उसने दक्षिण कोरिया की कंपनी देइवू ईएंडसी के साथ संयुक्त उद्यम में यह ठेका हासिल किया है। अवसंरचना कंपनी ने एक बयान में कहा, "हालांकि टाटा का संयुक्त उद्यम दोनों समुद्री परियोजनाओं (1 और 2) के लिए सबसे कम बोलीदाता के रूप में उभरी थी, लेकिन उसे निविदा की शर्तो के अनुरूप एक ही निविदा हासिल हुआ।" उन्होंने कहा, "देइवू-टाटा संयुक्त उद्यम को हासिल निविदा में मुंबई खाड़ी में 7.8 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण शामिल है, जिसके साथ नवी मुंबई में शिवाजी नगर इंटरचेंज का निर्माण भी शामिल है।"

कोई टिप्पणी नहीं: