ट्रंप ने गलत तस्वीर पोस्ट करने पर संवाददाता को बर्खास्त करने की मांग की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 दिसंबर 2017

ट्रंप ने गलत तस्वीर पोस्ट करने पर संवाददाता को बर्खास्त करने की मांग की

trump-demand-discharge-journalist
सैन फ्रांसिस्को, 10 दिसम्बर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गलत तस्वीर पोस्ट करने पर एक संवाददाता से माफी मांगने और कंपनी से उसे निकाल देने की मांग की है।  ट्रंप ने शनिवार को 'द वाशिंगटन पोस्ट' के संवाददाता डेव वीजल को गलत तस्वीर ट्वीट करने पर फटकार लगाई, जिसमें शुक्रवार रात फ्लोरिडा में हुई एक रैली में जुटी भीड़ के ट्रंप के दावे को झूठा बताया गया था। 'एनवाईमैग डॉट कॉम' के मुताबिक, वीजल ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें ट्रंप के दावे के उलट पेनसेकोला रैली स्थल को ज्यादातर खाली दिखाया गया है। तस्वीर रैली में लोगों के पहुंचने से पहले या राष्ट्रपति के पहुंचने से पहले ली गई थी। कार्यक्रम स्थल पर बाद में भीड़ जुट गई थी। एक अन्य पत्रकार द्वारा इस गलती की ओर ध्यान दिलाए जाने के बाद वीजल ने तुरंत उस ट्वीट को हटा दिया था। बाद में ट्रंप ने वीजल और समाचार संगठन पर जानबूझकर गलत तस्वीर इस्तेमाल करने और झूठी खबर फैलाने का आरोप लगाया। ट्रंप ने ट्वीट किया, "डेव वीजल, वाशिंगटन पोस्ट ने खाली मैदान की तस्वीर पोस्ट की, जो कार्यक्रम स्थल पर मेरे पहुंचने के पहले ली गई थी, जबकि हजारों लोग बाहर थे या रास्ते में थे। जैसा कि मैंने कहा था वास्तविक तस्वीरें अब दिखाई गई हैं। वहां पूरी भीड़ थी और कई लोग अंदर नहीं जा पाए। गलत खबर के लिए वाशिंगटन पोस्ट से माफी और पत्रकार को बर्खास्त करने की मांग।" वीजल ने तीन मिनट में ट्रंप के ट्वीट का जवाब दिया और गलती के लिए माफी मांगी। वीजल ने कहा कि उनके निजी अकाउंट से यह खराब ट्वीट किया गया, यह वाशिंगटन पोस्ट की खबर नहीं है। वीजल के माफी मांगने के तुरंत बाद ट्रंप ने उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं: