वडोदरा, 12 दिसंबर, केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा की वरिष्ठ महिला नेता मेनका गांधी ने उनके बेटे तथा पार्टी सांसद वरूण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह फिर से भाजपा के टिकट पर ही सांसद चुने जायेंगे। चचेरी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की कथित पहल पर वरूण के गुजरात चुनाव के बाद कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें राजनीतिक हलकों में लगायी जा रही थीं। गुजरात के वडोदराशहर के मांजलपुर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए आयी श्रीमती गांधी ने कल शाम पत्रकारों से बातचीत में इस अटकल को खारिज किया। उन्होंने कहा कि वरूण भाजपा के सांसद हैं और फिर से इसी के सांसद बनेंगे। श्री राहुल गांधी के धर्म को लेकर हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर श्रीमती गांधी ने कहा, ‘चुनाव कोई गुरूद्वारा तो हैं नहीं। हिन्दू गैर हिन्दू जाने दीजिए, राहुल भारतीय तो हैं। कांग्रेस ने गुजरात में प्रचार का पुरजोर प्रयास किया है पर यह व्यक्ति आधारित दल है जबकि भाजपा विचारधारा और कार्यकर्ता आधारित। ’
मंगलवार, 12 दिसंबर 2017
कांग्रेस में नहीं जायेंगे वरूण: मेनका गांधी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें