कांग्रेस में नहीं जायेंगे वरूण: मेनका गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

कांग्रेस में नहीं जायेंगे वरूण: मेनका गांधी

varun-will-not-join-congress-maneka
वडोदरा, 12 दिसंबर, केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा की वरिष्ठ महिला नेता मेनका गांधी ने उनके बेटे तथा पार्टी सांसद वरूण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह फिर से भाजपा के टिकट पर ही सांसद चुने जायेंगे। चचेरी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की कथित पहल पर वरूण के गुजरात चुनाव के बाद कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें राजनीतिक हलकों में लगायी जा रही थीं।   गुजरात के वडोदराशहर के मांजलपुर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए आयी श्रीमती गांधी ने कल शाम पत्रकारों से बातचीत में इस अटकल को खारिज किया। उन्होंने कहा कि वरूण भाजपा के सांसद हैं और फिर से इसी के सांसद बनेंगे। श्री राहुल गांधी के धर्म को लेकर हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर श्रीमती गांधी ने कहा, ‘चुनाव कोई गुरूद्वारा तो हैं नहीं। हिन्दू गैर हिन्दू जाने दीजिए, राहुल भारतीय तो हैं। कांग्रेस ने गुजरात में प्रचार का पुरजोर प्रयास किया है पर यह व्यक्ति आधारित दल है जबकि भाजपा विचारधारा और कार्यकर्ता आधारित। ’

कोई टिप्पणी नहीं: