आगरा 05 दिसम्बर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बेटियों को शिक्षित बनाने का आह्वान करते हुये कहा कि जब बेटियां आगे बढ़ेंगी तो देश आगे बढेगा। श्री कोविंद ने आज यहां डा0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के 83वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। दीक्षांत समारोह में सबसे अधिक छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। उन्होने कहा कि जब बेटियां आगे बढ़ती हैं तो देश आगे बढ़ता है। राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह में कुल 80 मेधावी छात्र-छात्राओं को पदक दिये। रमा देवी मेडिकल कॉलेज की छात्रा अपर्णा को सर्वाधिक आठ गोल्ड मेडल मिले। पदक पाने वाले मेधावियों में 62 छात्राएं तथा 18 लड़के हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बाबा साहिब के जीवन से प्रेरित होकर पढ़ना और आगे बढ़ना चाहिए। उन्होने कहा कि भारत के इतिहास और विश्व पर्यटन में अपनी खास पहचान रखने वाले इस आगरा शहर में आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। हम लोग सेवा करते हुए वह चाहे सामाजिक क्षेत्र हो या सार्वजवनिक जीवन हो, काम करते-करते काफी आगे निकले हैं। अभी जो आप सब की पीढ़ी है नवयुवकों और नवयुवतियों की पीढ़ी है।
मंगलवार, 5 दिसंबर 2017
जब बेटियां आगे बढ़ती हैं तो देश आगे बढ़ता है : कोविंद
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें