रक्सौल 14 जनवरी, नेपाल से लगे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने आज एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर तीन करोड़ 25 लाख रुपये मूल्य का तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। एसएसबी के महानिरीक्षक संजय कुमार ने यहां बताया कि बल के जवान जब रक्सौल सीमा पर पनटोका आउट पोस्ट के निकट गश्त कर रहे थे तभी भारतीय सीमा में एक महिला समेत दो लोगों को प्रवेश करने पर जांच की। इस दौरान तस्करों के पास से अलग-अलग पैकेट में तीन किलो 240 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने कहा कि बरामद हेरोइन का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग तीन करोड़ 25 लाख रुपये बताया जाता है। श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान मोहम्मद शाहिद ओर मुननारा के रूप में की गयी है, जो उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के जादीपुर थाना में पलियाना गांव के रहने वाले हैं। प्रतिबंधित मादक पदार्थ की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद इसे जांच के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सौंप दिया गया है।
सोमवार, 15 जनवरी 2018
रक्सौल से सवा तीन करोड़ का हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें