तमिलनाडु में जलीकट्टु के दौरान तीन की माैत, 150 घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 जनवरी 2018

तमिलनाडु में जलीकट्टु के दौरान तीन की माैत, 150 घायल

3-killed-150-injured-in-jallikattu
शिवगंगा 16 जनवरी, तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर जलीकट्टु (सांड़ों की लड़ाई) आयोजन के दौरान आज तीन दर्शकों की मौत हो गयी तथा करीब 150 अन्य घायल हो गये। शिवगंगा जिले के सिरावयाल गांव में पोंगल पर्व के दौरान आयोजित मंजुविरात्तु (जलीकट्टु की तरह के खेल) के दौरान कुछ अज्ञात लोगों की ओर से अनिबंधित सांड़ों को भीड़ में छोड़ देने के कारण हुई भगदड़ में दो दर्शकों की मौत हो गयी और 50 अन्य घायल हो गये। मृतकों की पहचान रामनाथन (38) और काशी (25) के रुप में हुई है। पुलिस अधीक्षक टी जयचंद्रन ने बताया कि दर्शकों की भीड़ में सांड़ों को खुला छाेड़ने के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दर्शक मंजुविरात्तु आयोजन को देखने के लिए एकत्र हुए थे। तिरुचिरापल्ली जिले के अवारंगादु गांव में आयोजित जलीकट्टु के दौरान एक उत्तेजित सांड़ के हमले में आर साेलाइंदी (25) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गये। सभी घायलों काे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मदुरै के अलानगनाल्लुर में जलीकट्टु के दौरान 36 लोग घायल हो गये जिनमें छह की हालत चिंताजनक है। गंभीर रुप से घायलों को सरकारी राजाजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहां दिन भर चले इस आयोजन में विभिन्न जिलों से आये 687 निबंधित सांड़ संचालकों तथा 571 सांड़ों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर जलीकट्टु आयोजन का सुबह में संयुकत रुप से उद्घाटन किया। यह राज्य में पहली बार है कि किसी मुख्यमंत्री ने जलीकट्टु आयोजन का उद्घाटन किया। सांड़ों के एक युवा संचालक अजय को एक कार भेंट कर सम्मानित किया गया जिसने जलीकट्टु में आठ सांड़ों के साथ भाग लिया था। राज्य के अन्य स्थानों से भी जलीकट्टु के दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

कोई टिप्पणी नहीं: