झारखंड में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन बीमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 जनवरी 2018

झारखंड में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन बीमार

4-dead-in-family-in-jharkhand
दुमका 07 जनवरी, झारखंड में दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतपहाड़ी गांव में कल देर रात संदेहास्पद परिस्थितियों में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गंभीर रूप बीमार है। पुलिस सूत्रों आज यहां बताया कि जिले के शीतपहाड़ी गांव में एक ही परिवार के लोग रोज की तरह शनिवार रात खाना खाकर सो गये थे। काफी देर तक आज सुबह घर का दरवाजा नहीं खुला और कोई हलचल नहीं होने पर गांव के कुछ लोगों ने आवाज दी। काफी देर तक जवाब नहीं मिलने पर कुछ युवकों ने किसी तरह घर के अंदर झांक कर देखा तो परिवार के सभी सदस्य बदहवास पड़े थे। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर सभी को दुमका सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने गृह स्वामी बासुकीनाथ डे (45), जिया राम डे(10), जिया मुनी डे (12) और ललिता डे (8) वर्ष को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतक बासुकीनाथ डे की पत्नी 40 वर्षीय रिंकू देवी और 70 वर्षीय मां राज देवी गम्भीर रूप से बीमार है जिसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। घटना के कारणो का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना स्थल से सैंपल जब्त कर मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है। इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, उप विकास आयुक्त शशिरंजन और अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार आज सुबह गांव पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से जानकारी ली। श्री पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल से भोजन सहित अन्य सामग्री का सैंपल जब्त किया गया है, जिसकी छानबीन की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। हालांकि प्रारम्भिक छानबीन में जहर खाने से चार लोगों के मौत होने की आशंका जतायी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: