राजद की कल की बैठक पर सबकी नजरें टिकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

राजद की कल की बैठक पर सबकी नजरें टिकी

all-eyes-set-on-rjd-s-meeting-on-friday
पटना 05 जनवरी, चारा घोटले के एक मामले में झारखंड के रांची जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल(राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गैर मौजूदगी में कल होने वाली पार्टी पदाधिकारियों की अहम बैठक पर सभी की नजरें टिकी हुयी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद विधामंडल दल की नेता श्रीमती राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर कल पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है। बैठक में पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, कार्य समिति के सदस्य, सभी जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों और विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को विशेष तौर पर उपस्थित रहने को कहा गया है। पार्टी ने कल की बैठक के लिये 22 सदस्यीय कमेटी बनायी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र पूर्वे, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह और पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन की देखरेख में इस कमेटी के सदस्य बैठक में शामिल होने वाले नेताओं के लिये मुकम्मल व्यवस्था करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। बैठक में मुख्य रूप से राजद अध्यक्ष श्री यादव की गैर मौजूदगी में पार्टी को कैसे आगे बढया जाये, इस पर मंथन किया जायेगा।

इसके अलावा बैठक में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के श्री यादव के खिलाफ केन्द्रीय एजेंसियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल किये जाने को लेकर संघर्ष की रूप रेखा भी तैयार की जायेगी। कल की बैठक पर सभी राजनीतिक दलों की नजरें टिकी हुयी हैं। इससे पूर्व आज श्रीमती राबड़ी देवी के आवास पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात की। कई घंटे तक विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ भी बातचीत की। हालांकि इस दौरान मीडिया को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।  राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री पूर्वे, पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश के साथ ही कई वरिष्ठ नेता एक-एक कर राजद अध्यक्ष के आवास पर जुटते रहे। आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गयी थी जिसके कारण आम दिनों की तरह आने वाले कार्यकर्ताओं को भी अंदर नहीं जाने दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: