नयी दिल्ली, 11 जनवरी, भाजपा एवं आरएसएस में आतंकी तत्वों के होने के कांग्रेस नेता सिद्धरमैया के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बयान की तुलना लश्कर ए तैयाबा के संस्थापक हाफिज सईद से की । भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्ह राव ने संवाददाताओं से कहा कि सिद्धरमैया की हताशा और निराशा जाहिर है । वोट बैंक की राजनीति के कारण कर्नाटक के मुख्यमंत्री भाजपा और आरएसएस पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं और हाफिज सईद के उन विचारों का ही जिक्र कर रहे हैं जो भारत, भाजपा, आरएसएस को आतंकवादी मानता है । उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस नेता चुनाव के बाद सईद की नई पार्टी में शामिल होंगे । पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने हाल ही में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी । कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने हाल ही में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं को हिन्दू चरमपंथी बताया था । उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जहां भाजपा प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को हटाने के लिये जोर लगा रही है । राव ने अपने ट्वीट में कहा कि आप एक ओर हाफिज सईद का बयान देखें और दूसरी ओर सिद्धरमैया का बयान देखें । दोनों में समानता है । इस प्रकार का कर्नाटक के मुख्यमंत्री का बयान अपने कुशासन से ध्यान बांटने का प्रयास है । मुख्यमंत्री को इसके लिये माफी मांगनी चाहिए ।
शुक्रवार, 12 जनवरी 2018
भाजपा ने सिद्धरमैया की तुलना हाफिज सईद से की
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें