मुंबई 05 जनवरी, मजबूत निवेश धारणा और विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर शुरुआती कारोबार में आज घरेलू शेयर बाजार सर्वकालिक रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुँच गये।बीएसई का सेंसेक्स गत दिवस के 33,969.64 अंक की तुलना में 51.63 अंक ऊपर 34,021.27 अंक पर खुला। पहले घंटे के कारोबार में ही यह 34,175.21 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। यस बैंक, अदानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और टाटा स्टील सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त बनाने वाली कंपनियों में रहीं। समाचार लिखे जाने तक सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत की बढ़त में 34,100.65 अंक पर था। निफ्टी भी गत दिवस की तुलना में 10,504.80 अंक के मुकाबले 10,534.25 अंक पर खुला और एक समय 10,562.80 अंक पर पहुँच गया जो इसका भी अब तक का उच्चतम स्तर है। समाचार लिखे जाते समय यह 0.33 प्रतिशत की बढ़त में 10,539 अंक पर रहा।
शुक्रवार, 5 जनवरी 2018
सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें