मधुबनी : केंद्र और बिहार सरकार समाज को बाँट रही है : धनेश्वर महतो - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 जनवरी 2018

मधुबनी : केंद्र और बिहार सरकार समाज को बाँट रही है : धनेश्वर महतो

center-state-deviding-socity-mitr-party
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 24 जनवरी : रहिका के बसौली पंचायत खतरे टोल पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धनेश्वर महतो ने कहा जब तक समाज में जाति धर्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति राजनीतिक दल करेंगे तब तक देश का विकास समाज का विकास संभव नहीं है बिहार सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही समाज को बांटने का काम करती है हिंदू मुसलमान के नाम पर वोट बैंक की राजनीति दलित के नाम पर वोट बैंक की राजनीति इससे सिर्फ हम समाज को बांटने का काम करते हैं इलेक्शन के टाइम में ऐसे सुनहरे राजनीतिक दल सपना दिखाते हैं ऐसा लगता है कि यह चुनाव जीतते ही स्वर्ग जमीन पर ला देंगे लेकिन ठीक उसके विपरीत राजनीतिक दल करते हैं चुनाव जीतते ही अपने सारे वादे भूल जाते हैं और जनता को भूल जाते हैं और जो वादा उन्होंने इलेक्शन के टाइम में किया होता है उसके ठीक विपरीत वह काम करते हैं इसी गुमराह की राजनीति का पर्दाफाश करने के लिए भारतीय मित्र पार्टी ने एक अभियान छेड़ दिया है वही प्रदेश अध्यक्ष रामविलास पासवान जी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा दलितों का अब तक हर राजनीतिक दल ने वोट बैंक की राजनीति के तहत इस्तेमाल किया है समय आ गया है समाज को जागने का जिला अध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने कहा भारतीय मित्र पार्टी गरीब मजदूरों की पार्टी है और यह पार्टी झूठे वादे नहीं करती है जो कहते हैं वह करते हैं गरीबों के बीच पिछले 22 साल से भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धनेश्वर महतो समय-समय पर उनके मदद करते रहे हैं इसका सबसे बड़ा प्रमाण है किस कराके की ठंड में भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगह-जगह पटना से लेकर मधुबनी तक कंबल बांटने का काम किया है और उपस्थित गंज अरवल जिला के अध्यक्ष अनिल राजवर्धन अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रिजवी प्रखंड अध्यक्ष दिलीप पासवान और बसौली पंचायत सरोज पासवान राम लखन महतो गणेशी राम और अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे !

कोई टिप्पणी नहीं: