भारत का 25 साल का सपना टूटने के कगार पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 जनवरी 2018

भारत का 25 साल का सपना टूटने के कगार पर

centurion-test-india-35-3-at-stumps-on-day-4-need-another-252-runs-for-victory
सेंचुरियन, 16 जनवरी, भारत का 25 साल से दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत पाने का सपना टूटने के कगार पर पहुंच गया है, भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में मिले 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगलवार को चौथे दिन की समाप्ति तक कप्तान विराट कोहली सहित अपने शीर्ष तीन बल्लेबाज मात्र 35 रन तक गंवा दिए हैं। भारत को इस टेस्ट को जीतने और सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए अभी 252 रन और बनाने हैं जो भारतीय बल्लेबाजी के हालत देखते हुए बहुत मुश्किल लगता है। स्टंप्स के समय चेतेश्वर पुजारा 11 और विकेटकीपर पार्थिव पटेल पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 258 रन पर समेटा। मेजबान टीम के पास पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल थी। भारतीय ओपनरों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को एक बार फिर ख़राब शुरुआत दी। मुरली विजय और लोकेश राहुल दूसरी पारी में भी असफल रहे। विजय 25 गेंदों में नौ रन बनाकर कैगिसो रबादा की गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि पदार्पण टेस्ट खेल रहे लुंगी एनगिदी ने राहुल को आउट भारत को दूसरा झटका दिया। राहुल 29 गेंदों में चार रन ही बना सके। एनगिदी ने भारत की उम्मीदों पर सबसे बड़ा तुषारापात उस समय किया जब उन्होंने भारतीय कप्तान विराट को पगबाधा कर दिया। विराट ने तुरंत रिव्यु लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। विराट को पवेलियन लौटना पड़ा। पहली पारी में 153 रन बनाने वाले विराट इस बार पांच रन ही बना सके। पुजारा ने 40 गेंदें और पार्थिव ने 24 गेंदें खेल कर शेष समय अपना विकेट बचाये रखा।

कोई टिप्पणी नहीं: