क्लिंटन की रायटर् पत्रकारों की रिहाई की अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 जनवरी 2018

क्लिंटन की रायटर् पत्रकारों की रिहाई की अपील

clinton-appeal-release-roytor-journalist
यंगून 09 जनवरी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने सरकारी गुप्त अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किये गये रायटर के पत्रकारों की शीघ्र रिहाई के लिए आज म्यांमार सरकार से अपील की। श्री क्लिंटन ने ट्वीट किया, “स्वतंत्र समाज के लिए प्रेस की स्वतंत्रता बहुत महत्वपूर्ण है। किसी भी जगह अगर पत्रकारों को गिरफ्तार किया जाता है तो इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। म्यांमार में गिरफ्तार किये गये रायटर पत्रकारों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। श्री क्लिंटन नब्बे के दशक में अमेरिका के राष्ट्रपति थे और उन्होंने म्यांमार के तत्कालीन सैन्य शासकों से आंग सान सू की की नजरबंदी हटाने की मांग की थी। म्यांमार की नेता सू की ने वर्ष 2015 में चुनाव लड़कर वर्ष 2016 में सरकार बनायी। सू की ने हालांकि अभी तक रायटर पत्रकारों के मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है लेकिन उनके प्रवक्ता ने कहा है कि मामले में तय कानूनों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। श्री क्लिंटन से पूर्व अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा समेत दुनियाभर के बड़े देश और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी रायटर पत्रकारों की रिहाई की मांग कर चुके हैं। गौरतलब है कि रायटर के पत्रकारों 31 वर्षीय वा लोन और 27 वर्षीय क्याव सो ओ को गत 12 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने रायटर के लिए म्यांमार के रखाइन प्रांत में सेना की दमनात्मक कार्रवाई के कारण देश छोड़कर भाग रहे रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर रिपोर्टिंग की थी। सूचना मंत्रालय ने कहा है कि पुलिस के अनुसार पत्रकारों को सुरक्षाबलों और रखाइन प्रांत से संबंधित गुप्त दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि पत्रकारों ने विदेशी मीडिया के साथ सूचनाएं साझा करने की नियत से अवैध तरीके से सूचनाएं प्राप्त की।

कोई टिप्पणी नहीं: