दुमका : डीसी के गोद लिये गाँव बालीजोर से सीएम ने किया प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

दुमका : डीसी के गोद लिये गाँव बालीजोर से सीएम ने किया प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का शुभारंभ

cm-raghuvar-inaugrate-pm-lpg-panchayat
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) ग्राम, गरीब, महिलाओं, युवाओं को ध्यान में रखकर देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने योजनाओं का चयन किया है और उसे धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। गरिमा के साथ लोग कैसे जीवन जीयें इसके लिये शौचालय निर्माण योजना व गैस सिलेण्डर वितरण योजना पर विशेष फोकस किया जा रहा है। डीसी दुमका द्वारा गोद लिया गया गाँव बालीजोर में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत के शुभारंभ बाद अपने संबोधन में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपरोक्त बातें कही। कल्याण मंत्री डा0 लुईस मराण्डी, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, वित्त सचिव सत्येन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग सचिव विनय चैबे, सचिव ग्रामीण विकास विभाग अविनाश कुमार, कमिश्नर दुमका डा0 प्रदीप कुमार, कृषि सचिव पूजा ंिसघल, सीएम के प्रधान सचिव व सुनील वर्णवाल, प्रमण्डल के तमाम जिलों के डीसी, दुमका डीसी मुकेश कुमार, की उपस्थिति में सीएम रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 2019 तक पूरे देश में 5 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेण्डर का लाभ दिया जाना है। उन्होंने कहा वर्ष 2018 तक 28 लाख एलपीजी व चूल्हा का वितरण कर लिया जाएगा। 10 लाख कनेक्शन दिया जा चुका है। गैस सिलेण्डर के साथ चूल्हा देने का काम पूरे भारतवर्ष में सिर्फ झारखण्ड कर रहा है। राज्य अपने श्रोत से इस मद में 3 सौ करोड़ खर्च करेगी। श्री दास ने कहा मार्च 2018 तक 18 लाख गरीब महिलाओं को गेस सिलेण्डर व चूल्हा देना है। उन्होंने कहा प्राकृतिक संसाधनों के मामले में झारखण्ड देश का सबसे समृद्ध राज्य है। अटल ली ने झारखण्ड, उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की। उन्होंने कहा 14 वर्ष से झारखण्ड की पहचान भ्रष्टाचार के नाम रही। उन्होंने कहा, तीन वर्ष के उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी मामला उनके या मंत्रीमंडलीय सहयोगियों के विरुद्ध सामने नहीं आया। श्री दास ने कहा वे खुद एक गरीब परिवार से आते हैं। गरीबों के दुख-दर्द को बखूबी जानते हैं। उन्होंने कहा पूरी दुनिया पर्यावरण को लेकर चिंतित है, ऐसे में एलपीजी गैस कनेक्शन से पर्यावरण प्रभावित नहीं होगा। श्री दास ने कहा 68 वर्ष देश के आजाद हुए हो गए। इस दरम्यान अनेक सरकारें आयी। करोड़ों-अरबांे रुपये खर्च हुए। योजनाएँ बनती थीं किन्तु पैसा कहाँ चला जाता था किसी को पता नहीं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का नाम लेेते हुए कहा कि अक्सर वे कहा करते थे ’’ एक रुपया भेजते हैं, गाँव तक जाते-जाते वह पन्द्रह पैसे हो जाता है’’, श्री दास ने कहा भ्रष्टाचार, बिचैलियागिरी को खत्म करने के लिये जन सहयोग की आवश्यकता है। गाँवों में आदिवासी विकास समिति/ ग्राम विकास समितियों को यह तय करना है गाँव का वेे कैसा विकास चाहते हैं। उन्होंने कहा वर्ष 2022 तक कोई भी व्यक्ति गरीब, बेघर, बेसहारा नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा गाँव के लोग एक कदम आगे बढ़ें , सरकार चार कदम आगे बढेगी। उन्होंने कहा सिर्फ गरीबी का रोना छोड़ देना चाहिए। श्री दास ने कहा मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत इाई एजुकेशन के लिये प्रतिमाह 15 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। 50 लाख रुपये तक के लोन का आंवटन हो चुका है। श्री दास ने कहा पूरे प्रमण्डल के डीसी को कड़े निर्देश दिय जा चुके है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अनुरोध किया कि बच्चियों को चिन्हित कर उन्हें कौशल विकास की ट्रेनिंग करवायी जाए। समाज कल्याण मंत्री डा0 लुईस मराण्डी ने कहा कि आधी आबादी की समस्याओं को मुख्यमंत्री ने गंभीरता के साथ लिया है। भारत में झारख्ण्ड पहला राज्य है जहाँ पर इस तरह की योजना की शुरुआत की गई है। आदिवासी नौजवान, महिलायें, बच्चियों के लिये सीएम श्री दास को काफी चिन्ता रहती है। डा0 मरांडी ने कहा कि संकल्प से सिद्धी तक पहुँचने के लिये राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लंे तभी यह सोंच धरातल पर उतर सकेगी। दुमका डीसी मुकेश कुमार की मुख्यमंत्री ने की तारीफः  बालीजोर में आयोजित प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान दुमका के डीसी मुकेश कुमार की तारीफ करते हुए कहा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि डीसी ने जिस प्रकार गांव को गोद लेकर विकास का कार्य किया है वह निश्चित रुप से अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से राज्य व देश का विकास सुनिश्चित है। सरकार ने लगभग 1 हजार गांव को आदर्श गांव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विकास का कार्य इसी तरह हो तो वह दिन दूर नहीं जब झारखंड के सभी गांव में विकास की बयार बहेगी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त द्वारा बहुत कम ही समय में इस गांव की तसवीर बदल दी गई है। गांव का आंगनबाड़ी केंद्र या फिर बच्चों के खेलने के लिए पार्क, सभी न्यू झारखंड के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बालीजोर की महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के लिए बाली फुटवेअर का कार्य शुरू किया गया है निसंदेह महिलाएं सशक्त व स्वावलंबी बनेंगी। पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर वे चलेंगी। गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को शुभकामनायें देते हुए मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवक-युवतियाँ मतदाता सूची में अपना-अपना नाम अवश्य दर्ज करा लें ताकि सभी मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि आप का एकमत देश की पूरी तकदीर बदल सकती है इस अवसर पर सांकेतिक रूप से लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर वितरित किया गया। स्वगत सम्बोधन उपायुक्त मुकेष कुमार ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: