भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मानसिकता भी बदलनी जरूरी : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 जनवरी 2018

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मानसिकता भी बदलनी जरूरी : राजनाथ

corruption-can-t-be-stopped-only-by-procedural-reforms-rajnath
नयी दिल्ली 27 जनवरी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए कानूनी और अन्य प्रक्रियागत सुधारों के साथ-साथ लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना भी जरूरी है। श्री सिंह ने आज यहां जाने - माने अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय की पुस्तक ‘आॅन द ट्रेल आॅफ द ब्लैक’ का विमोचन करते हुए कहा , “ केवल प्रक्रिया और प्रणालियों में सुधार के बल पर ही भ्रष्टाचार को नहीं रोका जा सकता। लोगों की मानसिकता में बदलाव की भी जरूरत है।” साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में संतोष सबसे बड़ा धन है। गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि भ्रष्टाचार की कोई ‘निश्चित परिभाषा ’ नहीं है और यह किसी भी स्तर पर हो सकता है। सरकार इस समस्या से निपटने के लिए ‘ईमानदारी से काम’ कर रही है। ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरू की है और वह इसे समाप्त करने के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं। सिस्टम में सुधार के लिए उन्होंने कई सुधारों की शुरूआत की है। ” इस मौके पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: