मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने किया निरिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 जनवरी 2018

मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने किया निरिक्षण

dm-inspection-madhubani
मधुबनी, 6, जनवरी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा कलुआही प्रखंड के मलमल उत्तरी पंचायत के बलुआ टोल स्थित बाढ़ राहत भवन में आयोजित पेंशन शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में आवेदकों से आवेदन पत्र लेकर जमा करने की कार्रवाई की जा रही थी। जिला पदाधिकारी द्वारा शिविर में कम्प्यूटर एवं आॅनलाईन,काउंटर की व्यवस्था, तथा शिविर में आये लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं देख अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। उन्होने प्रखंड विकास पदाधिकारी, कलुआही एवं अंचल अधिकारी कलुआही को पुनः इस पंचायत में कम्प्यूटर तथा आॅनलाईन की व्यवस्था एवं समुचित सुविधाओं के साथ षिविर का आयोजन करने का निदेष दिया गया।  तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा करमौली पंचायत भवन स्थित पेंषन षिविर का निरीक्षण किया गया। वहां भी कम्प्यूटर एवं आॅनलाईन की सुविधा उपलब्ध नहीं था।उन्होने करमौली में भी सभी संसाधनों के साथ पुनः पेंषन षिविर का आयोजन करने का निदेष दिया।  तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय, कलुआही का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में श्रीमती शषिबाला, लिपिक के कक्ष में कूड़ा-कचड़ा देख अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। तथा लिपिक को कार्यालय की नियमित साफ-सफाई का निदेष दिया। उन्होने प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी साफ-सफाई पर विषेष ध्यान देने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित कौषल विकास केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में केन्द्र में सभी छात्र अनुपस्थित पाये गये। केन्द्र संचालक द्वारा बताया गया कि सर्वर की खराबी के कारण सभी छात्रों को आने से मना कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं केन्द्र संचालक को तत्काल सर्वर के ठीक होने तक छात्रों को थ्योरी की क्लास चलाने का निदेष दिया गया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा खजौल प्रखंड कार्यालय स्थित पेंषन षिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में षिविर में आवेदन लेने एवं आॅनलाईन की प्रक्रिया को देख संतोष व्यक्त किया गया। पंचायत समिति सदस्यों के आग्रह पर प्रखंड कार्यालय में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी भाग लिए। एवं बैठक की कार्यवाही का अवलोकन किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न मांगों से अवगत कराया गया। जिसपर जिला पदाधिकारी ने समुचित कार्रवाई का आष्वासन दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन प्रखंड कार्यालय एवं आवास का निरीक्षण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: