नयी दिल्ली 08 जनवरी, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 3200 करोड रुपए की माइनस्वीपर परियोजना को रद्द कर देश की सुरक्षा से खिलवाड किया है।कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां जारी एक बयान में कहा कि दक्षिण कोरिया के सहयोग से देश में ही बारूदी सुरंगरोधी युद्धपोत बनाने की परियोजना को कथितरूप से रद्द कर दिया गया है। परियोजना के तहत 12 अत्याधुनिक बारूदी सुंरगरोधी युद्ध पोत बनाए जाने थे। उन्होंने कहा कि 32000 करोड़ रुपए की इस परियोजना को खत्म कर मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया है। यह नौसेना और रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इस परियोजना को किसे फायदा पहुंचाने के लिए रद्द किया गया है। देश में ही बनी परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत के पिछले दस महीनों से आपॅरेशन से बाहर होने संबंधी मीडिया रिपोर्टों पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री को इस मामले में वास्तविक स्थिति बतानी चाहिए।
सोमवार, 8 जनवरी 2018
देश की सुरक्षा से समझौता कर रही है सरकार : सुरजेवाला
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें