मधुबनी : मानव श्रृंखला संबंधित तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जनवरी 2018

मधुबनी : मानव श्रृंखला संबंधित तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

human-chain-meeting-madhubni
मधुबनी,03जनवरी, जिला पदाधिकारी मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को टाउन हाॅल में मानव श्रृंखला के निर्माण से संबंधित तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने मानव संसाधन एवं भौतिक संसाधनों के साथ मानव श्रृंखला निर्माण के आयोजन को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर लोगों को बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन अभियान के प्रति जागरूक करें तथा मानव श्रंृखला में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से शराबबंदी होने से गांवों में बेहतर शांति का माहौल बना है, बैसे ही बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन अभियान का दूरगामी व्यापक असर देखने को मिलेगा तथा समाज में बदलाव आयेगा। जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को कला जत्था के माध्यम से पंचायतों में जागरूक करने,सभी पंचायतों में साक्षरता कर्मियों द्वारा नारा लेखन करने, सभी विद्यालयों में प्रभातफेरी निकालने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को मानव श्रृंखला के मार्ग पर एम्बुलेंस की व्यवस्था करने, पंचायत स्तर पर ममता,आषा एवं एएनएम द्वारा पदयात्रा तथा रैली का आयोजन करने का निर्देश दिया। जीविका के डीपीएम को सभी दीदीयों के माध्यम से दीवारों पर नारा लेखन कार्य, फलैक्स बैनर, पोस्टर,पदयात्रा, प्रभातफेरी, पेंटिंग प्रतियोगिता,मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन करने का निदेष दिया। आई0सी0डी0एस विभाग को सेविकाओं के माध्यम से आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र की महिलाओं के बीच पेंटिंग/मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। तथा आम लोगों से मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग,परिवहन विभाग, नगर परिषद तथा नगर पंचायत एवं पीएचईडी विभाग को मानव श्रृंखला निर्माण में अपने-अपने दायित्वों को पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मधुबनी, उप विकास आयुक्त मधुबनी,  अपर समाहत्र्ता मधुबनी समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: