
जम्मू 04 जनवरी, जम्मू में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आरएस पुरा सेक्टर में आज घुसपैठ का प्रयास नाकाम कर दिया और इस दौरान एक घुसपैठिया मारा गया।आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार सुबह करीब पौने छह बजे घने कोहरे के बावजूद सुरक्षा बलों ने आर एस पुरा में घुसपैठ के प्रयास को भांप लिया। इसके बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी के बाद करीब सात बजे घुसपैठिया मारा गया। उन्होंंने बताया सांबा सेक्टर में कल पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बगैर उकसावे के की गयी गोलीबारी में बीएसएफ के हवलदार आर पी हजारे घायल हो गये। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई देर रात तक चलती रही। घायल हवलदार को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी लेेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान की अाेर से शुरू में छोटे हथियारों से गोलीबारी की गयी लेकिन बाद में मोर्टार दागे गये। जवाबी कार्रवाई करते हुए बीएसएएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और घुसपैठियों के ठिकानों काे निशाना बनाते हुए मोर्टार दाग कर उन्हें नष्ट कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें