झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी

आदिवासी जन चेतना यात्रा देर शाम पहुची पारा, नशाखोरी से भटकरहा हे युवा: नशा समाज लिए अभिशाप
  • हम न तो शोषण करेगे न ही शोषण होने देगे:- डाॅ.विक्रांत भूरिया

jhabua news
पारा। सांसद कान्तीलाल भुरिया के पुत्र समाजसेवी डॉ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में निकाली जा रही आदिवासी जन चेतना यात्रा आज छटे दिन बुधवार शाम को पारा पहुची। जन चेतना यात्रा की ऐतिहासीक रेली नगर के प्रमुख मार्गो से निकली जहा डॉ.विक्रांत भूरिया का जगह जगह पारा के नागरीको मुस्लिम समाज व ग्रामीणजनों द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया। डॉ.भूरिया ने इस दौरान ग्रामीणों से रूबरू हुए तथा क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली। डॉ.भूरिया ने रात्रि विश्राम पारा नगर के शनि मंदिर परिसर मे किया।  शनिमंदिर परिसर मे पत्रकार वार्ता मे डॉ. भूरिया ने बताया कि आदिवासी चेतना यात्रा समाजसेवी मामा बालेश्वर दयाल की समाधी बामनिया से आरंभ कि गई हे जो करिब 12 दिनो के बाद करिब 300 किलोमीटर की दुरी तय कर अलिराजपुर जिले के भाभरा आजाद नगर मे समपन्न होगी। यात्रा का उद्देश्य समग्र समाज मे अहींसा, आपसी भाई चारा, समाज मे फेली कुरुतीयो दहेज दापा व नशा से मुक्त करना व आदिवासी युवाओ को नशा मुक्त करवा कर समाज की मुख्य धारा मे लाना। डॉ. भूरिया ने वार्ता के दोरान यह कहा की नशाखोरी की वजह से इस आदिवासी क्षेत्र में आए दिन ऐसी अवांछनिय घटनाएँ घटित हो रही है जिस पर हमें अंकुश लगाने की आवश्‍यकता है। नशे कि वजह से अपराध बढ रहे हे व आदिवासी समाज की बदनामी हो रही हे। उन्होने आदिवसी भाईयो से कहा की किसी का कुछ नुकसान हो तो भरपाई जितनी ही रकम लेवे । हमे समाज को बचाना हे व दुसरे समाज की भी रक्षा करना हे। हम न तो शोषण होने देगे न ही शोषण करे गें। मृत्यु भोज पर कहा की यह सभी समाज के लिए एक अभिशाप हे यह बंद  होना यह चाहीए  व किसी मृत्यु होने पर कपडे सभी लोगो द्वारा शाल आदि करने का रिवाज हे यह भी बन्द कर नगर या समाज द्वारा पेसा इक्टठा कर सभी तरफ से मीलकर करना चाहीए शेष बची राशी को दुखी परिवार को आर्थिक सहायता के लिए देदेना चाहीए। डॉ. भूरिया ने कहा की यह यात्रा समाज सुधारक यात्रा हे धर्म व राजनीती से किसा का पेट नही भरता । पेट भरता हे समाजीक व आर्थिक सुधार से समाज सुधरेगा तो भविष्य सुरक्षित होगा। आज हम 21 वी सदी मे डिजिटल टेक्नोलाजी की बात कर रहे हे। जबकी देश के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के लाईट नही हैं। बिना लाईट के डिजिटल होना संभव नही हे। हमे इडिया व भारत के बिच की दुरी को पाटना हे। इण्डिया मेब डे बडे माल हे उन्नत टेक्नोलाजी हे वही भारत अर्थात गा्रमीण क्षेत्रो मे सुविधाए नही के बराबर हे। इस दोरान पत्रकारो व ग्रामीणो द्वारा पुछे गए प्रश्नो व समस्याअ पारा नगर मे खेल मेदान पर अवेघ कब्जा हटाने ,नबर की जल समस्या का शिघ्र निदान करवाने, सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र मे महिला चिकित्सक की नियुक्ती ,ग्राम रातीमाली मे तालाब की नहर के उपर भवन निर्माण कर नहर का पानी रोकने के व बालक हायर सेकेन्ड्री स्कुल मे शोचालय नही होने हेड पम्प लगावाने, आदी समस्याओ के निकारण के लिए डॉ. भूरिया ने अपने पिता संासद कांतीलाल भुरिया के मार्फत शिघ्र हल करवाने का आश्वासन दिया। इस दोरान डॉ.विक्रांत भूरिया ने सभी बच्चों को शिक्षित करने एवं समाज में व्याप्त बुराई  नशाखोरी, जुआ आदि को त्या्गने की अपील की तथा एक स्वस्थ समाज बनाकर राष्ट्र निमार्ण में सहयोग की अपील की।  इस अवसर पर आदिवासी चेतना यात्रा के प्रभारी प्रकाश रांका, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भुरिया, डा विक्रांत भुरिया की माता जी कल्पना, भुरिया पुर्व विधायक वालसिह मेडा, जिला पंचायत सदस्य रुपसिह डामोर,कमलसिह डामोर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सलेल पठान ,राकेश कटारा, निलेश कटारा,जोगडिया निनामा, कालुसिह वसुनिया केमता भाई डामोर रशीद कुरेशी रमेश मोहनिया रणसिह खराडी,भुरसिह गाडरीया नगर के सभी पत्रकार सहीत क्षेत्र कई सरपंच पंच जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा  पारा मंडल की बैठक आयोजित
  • प्रत्येक महिलाओं के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ी है: भाजपा सरकार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया

jhabua news
पारा -- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के पारा मंडल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को  पारा में आयोजित की गई ।इस अवसर पर सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर  कन्या पूजन के साथ उक्त बैठक को प्रारंभ किया । बैठक में सर्वप्रथम भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के लिए सदैव तत्पर रहने वाली पार्टी है। भाजपा में महिलाओं को आगे आने के लिए कई अवसर प्राप्त हैं। जिसमें आप देख सकते हैं 50ः आरक्षण हर क्षेत्र में महिलाओं को प्राप्त है  महिला के जन्म से लेकर उसकी अंतिम तीर्थ यात्रा तक की व्यवस्था भी यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान योजनाओं में आप देख सकते हैं । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के भाजपा जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने समस्त महिला मोर्चा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने वह कुछ ही समय मानव विकास के मार्ग को आगे  कर दिखाया है जो पिछली सरकार  40 से 50 सालों में भी नहीं कर पाई ।भाजपा एकात्मक मानवतावाद एवं अंतिम पंक्ति में बैठे हर उस व्यक्ति ध्यान रख उसकी सहायता करती है । आने वाले समय में भी हमें मिलकर मिशन 2018 की तैयारियों में लग जाना है विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा में भी भारी बहुमत से भाजपा को विजय श्री दिलाना। इस अवसर पर ग्राम पारा के  मंडल अध्यक्ष   ओंकार डामोर ने भी  पार्टी की  जो रीति-नीति है  उसके संबंध में  महिला कार्यकर्ताओं को  अपने विचार प्रकट किए कार्यक्रम का संचालन भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्रीमती कुंता सोनी द्वारा किया गया इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका राठौर ,जिला मंत्री सायरा खान ,अर्चना शर्मा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री शुभम सोनी ,मंडल उपाध्यक्ष किशोर भाभर,रोमिराज सेन मंडल महामंत्री दिलीप किराड़े ,भाजपा की महिला मोर्चा  उपाध्यक्ष श्री मति वर्षा सुनील छाजेड़ महामंत्री जानकी किशोर भाभोर महामंत्री अंतर दिलीप कराडे मंत्री कल्पना भटेवरा मंत्री केशरी शेकु रावत ,मंत्री श्री मलकी  सोमला वास्कले उपस्थित रहे उक्त बैठक का आभार महिला मोर्चा की नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती किरण डावर ने माना।

सकल व्यापारी संघ उत्साहपूर्वक मनाएगा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, व्यापारी संघ की साख संस्था का होगा लोकार्पण

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस समारोह प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। गणंतत्र दिवस के उपलक्ष में सहकारी साख संस्था कार्यालय का लोकार्पण भी किया जाएगा। व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए व्यापारी संघ का यह एक ओर प्रकल्प शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ संरक्षक राजेन्द्र यादव एवं अषोक सकलेचा ने बताया कि 26 जनवरी गण्तंत्र दिवस पर प्रातः 7.30 बजे प्रभात फैरी निकाली जाएगी। जिसमें बोहरा समाज का आकर्षक बैेंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसके पीछे बड़ी संख्या में व्यापारीजन शामिल होंगे। प्रभारी फैरी राजवाड़ा चैक से शुरू होकर लक्ष्मीबाई मार्ग, रूनवाल बाजार, मेन बाजार, बस स्टेंड, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, मनोकामना तिराहा होते हुए पुनः राजवाड़ा चैक पहुंचकर सभा में तब्दील होगी। जहां 8.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 9 बजे सकल व्यापारी सहकारी साख संस्था कार्यालय का उद्घाटन ओएल जैन द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

व्यापारियों में आएगी क्रांति
सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि सहकारी साख संस्था की मांग गत कई माह से संगठन स्तर पर चल रहीं थी। साख संस्था के खुल जाने से व्यापारियों में एकजुटता आएगी एवं इस क्षेत्र.मे इसे क्रांतिकारी कदम माना जाएगा। छोटे एवं जरूरतमंद व्यापारियों के लिए यह वरदान साबित होगी।

हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे, राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में किया गया। नये मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान किये गये। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के लिए जागरूक करने के लिए यह मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है। अधिक से अधिक युवा एवं पात्र मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करना इसका मुख्य उद्देश्य है हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का वाचन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को मतदाता सूची मे नाम जुडवाने एवं हर स्तर के निर्वाचन में मतदान करने की बात कही। मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने शपथ दिलाई। मतदाता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा एसडीएम श्री परते ने बताई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व होता है। मतदाता जागरूकता से मतदान करेगा तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। अन्य देशो एवं अपने देश में मताधिकार के उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम में तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चैहान सहित शासकीय सेवक एवं मतदाता उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ बी.एल.ओ सुपरवायजर, मास्टर ट्रेनर एवं शासकीय सेवको को भी सम्मानित किया गया।

ये हुए सम्मानित
महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पूजा सिंगोड बी.एस.सी चतुर्थ सेम, शा.स्ना.महा.वि.झाबुआ एवं द्वितीय सुरभि वैष्णव बी.ए.पंचम सेम शास. कन्या महा.विद्यालय झाबुआ, वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष में प्रथम भावना सेन, बी.एस.सी तृतीय सेम, शा. कन्या महा.विद्या झाबुआ, वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष में प्रथम वैष्णवी बैरागी बी.ए.प्रथम सेम, शा. कन्या महा.विद्या झाबुआ, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पूजा गणावा बीएससी तृतीय सेम शा.स्ना.महा.विद्या झाबुआ एवं द्वितीय अर्पिता बारिया बीएससी तृतीय सेम शा.स्ना.महा.वि.झाबुआ, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम वैष्णवी बैरागी बी.ए.प्रथम सेम, शा. कन्या महा.विद्या झाबुआ एवं द्वितीय दीपांशी कटारा बी.ए.शा.कन्या महाविद्यालय झाबुआ को पुरस्कृत किया गया। स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष में प्रथम कु. गरिमा सोनी 12 वी उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष में प्रथम कु. वीणा अहिरवार 12 वी उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम कु. मोनिका पाटीदार 12 वी शा.कन्या उत्कृष्ट उ.मा.वि.थांदला, द्वितीय कु. वीणा अहिरवार 12 वी उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, तृतीय कृष्णपाल डावर 11 वी उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अन्तरसिंह भयडिया 12 वी, उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, द्वितीय कु. संगीता सिंगाडिया 9 वी शा.कन्या शिक्षा परिसर झाबुआ, तृतीय कु. हर्षिता श्रीवास्तव 11 वी उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कु. सायमा कुरैशी 12 वी उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, द्वितीय अतुल डामोर 11 वी उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ, तृतीय कु. प्रिया भूरिया शा.कन्या उ.मा.वि.थांदला को पुरस्कृत किया गया। बी.एल.ओ में श्री गणपतसिंह चैहान, श्री केशवसिह बुंदेला, श्री चेनिया झणिया, श्री हेमेन्द्र टेलर, श्री सुवाल बारिया, श्री चंदनसिंह चंद्रावत, श्री नेमसिंह परमार, श्री रमेश बारिया, श्री नरसिंह भाभर एवं श्री नरेन्द्र कुमार मोणत को, बी.एल.ओ सुपरवाईजर में श्री अजीत चैहान, श्री चंदनसिंह नायक, श्री नटवरसिंह कछोटीया, श्रीमती सुनिता वाखला, श्री नरेश देवल, श्री श्यामसिंह मेडा, श्री हिम्मतसिंह देवलिया, श्री प्रेमसिंह बघेल, रजनी डावर को। आंगनवाडी कार्यकत्र्ता में वेरोनिका भाभर, सेना अमलियार, वसनी आईडिया, एवं स्वीप पार्टनर में श्री जी.पी.ओझा, श्री एच.एल.कनौज, श्री सुनील खराडी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी में श्री धनजी गरवाल, श्री गजराजसिंह सोलंकी, श्री जितेन्द्र अलावा, श्री लोकेश सक्सेना, श्री लोकेन्द्रसिह चैहान, श्री अजय कुशवाह, श्री हरीश कुण्डल, श्री कपिल जानी, श्री कमलेश जैन, श्री प्रकाश परमार, श्री धर्मेन्द्र प्रजापत, श्री मनीष सिंगाडिया, कु. सोनम अजनार, कु. मिनाक्षी अजनार, श्री हिमान्शु सुसलादे, श्री अमित त्रिवेदी, श्री प्रतापसिंह भयडिया, श्री कुन्दन पंवार, श्री पवन भाबर, श्री मदनलाल मावी,  श्री मनोज डाबी, श्री दिलीपंसिंह भुरिया एवं श्री भीमसिंह बामनिया को पुरस्कृत किया गया।

फलिया नू जात्रा के लिए कलेक्टर ने की समीक्षा

झाबुआ ।  जिले में हर व्यक्ति तक पहुंचने एवं उसे पात्रतानुसार शासन की योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से सुशासन पखवाडे के अंतर्गत नागरिकों एवं क्षेत्रीय शिकायतो/समस्याओं के निराकरण के संबंध में ‘‘फलिंया-नू-जात्रा‘ का आयोजन किया गया। हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये संपूर्ण जिले में जात्राएॅ आयोजित कर शासकीय सेवको ने फलिये फलिये एवं घर-घर जाकर ग्रामीणो की समस्याएॅ जानी एवं ग्रामीणो को शासकीय योजनाओ के बारे में बता कर पात्रतानुसार छूटे हुवे लागो को लाभ के चिन्हित किया। इस संबंध में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने विगत 24 जनवरी को समीक्षा कर मुख्यालय पर नहीं रहने वाले ग्रामीण स्तरीय शासकीय सेवको का वेतन रोकने के लिए कोषालय अधिकारी को निर्देश दिये। फलिया नू जात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनो के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन आवेदको ने सिंचाई स्त्रोत के लिए आवेदन दिये है, उनको कपिल धारा कूप स्वीकृत करे। उद्यानिकी विभाग को स्ंिप्रकलर, मंलचिंग, ड्रीप इत्यादि स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये। सौभाग्य योजना में आवश्यकतानुसार हितग्राहियों को विद्युत कनेक्शन प्रदाय किये जाये। पेयजल की व्यवस्था के लिए गांव-गांव व्यवस्था करने के लिए पीएचई विभाग को निर्देश दिये गये। ऐसे हेण्डपम्प जिनमें जल स्तर निचले स्तर पर पहुॅच गया है उनमें मोटर लगवाने के निर्देश पीएचई विभाग को दिये।

पोलियो की दो बूॅद 28 जनवरी 2018 को पोलियो बुथ पर पिलाये

झाबुआ । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 28 जनवरी 2018  रविवार को प्रथम चरण क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियो/कर्मचारियोंको सुचारू रूप से समन्वय स्थापित करते हुए सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया इस अभियान हेतु 0 से 5 वर्ष तक के 195640 लक्षित बच्चों को ओरल पोलियो की दो बुंद दवा पिलाई जाना है एवं इस अभियान की सफलता हेतु प्रथम दिवस बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी और द्वितीय एवं तृतीय दिवस को छूटे हुवे बच्चो को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। इस कार्यक्रम के लिये कुल 527 बी टाईप बूथ, 438 सी. टाईप बूथ, 55 टांजिट बूथ, बनाये गये है, जो बस स्टेण्ड, मेला, बाजार,  रैलवे स्टेशन इत्यादि स्थानो पर पोलियो की दवा पिलाएगे एवं सात मोबाईल टीमे बनाई गई है। जो प्रथम दिवस से ही बस स्टेण्ड, मेला, बाजार, रेलवे स्टेशन इत्यादि स्थानो पर घूम-घूमकर दवाई पिलाएगे। बूथो पर 2100 वैक्सीनेटर के कार्य का मूल्याकन करने के लिये 6 ब्लाकों में 120 सुपरवायजरो की नियुक्ति की गई है। जिला स्तर पर 6 आब्र्जर वर्ग मानीटर्रिग करेगे। जनता से अपील की गई है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चो को 28 जनवरी को पोलियो बूथ पर पोलियो की दो बूंद खूराख अवश्य पिलाये।

ग्राम सभाओ में गांव के आवासहीन व्यक्ति दे आवेदन, 26 जनवरी को चरणबद्ध तिथियों को ग्रामसभा होगी

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओ में इस बार गांव के ऐसे व्यक्ति जिनके पास आवास नही है एवं आवासीय भूमि भी नहीं वे 26 जनवरी को होने वाली ग्राम सभा में आवेदन दे। ग्रामसभा के प्रस्ताव पर आवास एवं भूमि आवंटन के लिए आगामी कार्यवाही की जाएगी। ग्राम सभा में गांव की ऐसी समस्याओं को चिन्हित करने का कार्य किया जायेगा जिन्हें प्राथमिकता पर हल किया जाएगा। गांव में शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार एवं मूलभूत अधोसरंचना विकास पर नीति आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की रूप रेखा तैयार की जाएगी। ग्रामवासियों से नगद रहित संव्यवहार के  संबंध में चर्चा की जाएगी। पंच परमेश्वर योजना के अन्तर्गत उपलब्घ राशि से लिये जाने वाले कार्य एवं लागत की चर्चा की जाएगी। गांव को कीचड मुक्त बनाने हेतु सी.सी. रोड का निर्माण की स्वीकृति की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2017-18 हेतु स्वीकृत आवास के हितग्राहियों की सूची, प्रशिक्षित राज्य मिस्त्रीयों की सूची का वाचन किया जाएगा। आवास निर्माण में लगने वाली सामग्री की उपलब्धता पर चर्चा की जाएगी। ग्राम सभा द्वारा अनिवार्य तथा ऐच्छिक करो का करा रोपण तथा वसूली कर भुगतान हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित किया जावेगा। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन एवं उन्हें शौचालय निर्माण करने के लिए आॅनलाईन प्रक्रिया से अवगत करवाया जाएगा। अभियान अंतर्गत ग्राम के समस्त शौचालय विहिन परिवारों को शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया जाएगा तथा ग्राम को खुले में शौच से मुक्त कराने का संकल्प पारित किया जाएगा। एवं ग्रामीणों को गांव को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ दिलाई जाएगी। खुलंे में शौच से मुक्त ग्राम की घोषणा की जाएगी। आंगनवाडी में दर्ज बच्चों को प्रतिदिन आंगनवाडी केन्द्र पर लाने की व्यवस्था का अनुश्रवण किया जावेगा। ग्राम को कुपोषण से मुक्त कराने का संकल्प पारित किया जावेगा। शासकीय शालाओं में अध्ययनरत बच्चों की गुणात्मक शिक्षा व उन्हें दिये जा रहे मध्यान्ह भोजन के संबंध में ग्राम सभा को अवगत कराया जाएगा। स्वच्छ पेयजल की सुलभता एवं निरंतरता की समीक्षा की जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, एवं अन्य पेंशन प्रकरणों के हितग्राही संबंधी कार्य किये जाएगे। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप ग्राम सभा का आयोजन किये जाने हेतु ग्राम सभावार शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों की नियुक्ति की जाकर सूची जिला पंचायत कार्यालय को प्रेषित करने, ग्राम सभा आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं ग्रामसभा आयोजन पश्चात पालन प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय को प्रेषित करने के लिए तथा ग्राम सभा आयोजन के वीडियों/फोटो को पंचायत दर्पण पोर्टल पर अपलोड करने के लिए सभी जनपदो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

26 जनवरी समारोह काॅलेज ग्राउण्ड पर होगा, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना करेगे ध्वजारोहण

झाबुआ। गणंतत्र दिवस 26 जनवरी का समारोह षासकीय चन्द्रषेखर महाविद्यालय ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि  कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा प्रातः 9 बजे  ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। प्रातः 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। शासकीय विभागों की झांकियो का प्रदर्षन किया जाएगा एवं पुरस्कार वितरण होगा। समारोह स्थल पर राश्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जावेगी। गणतंत्र दिवस पर विभागों के षासकीय सेवकों शैक्षणिक संस्थाओं एवं विद्यार्थियों को उत्कृश्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। सभी षासकीय कार्यालयो पर 25 जनवरी की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह की समाप्ति के बाद मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन कालीदेवी में किया जाएगा।

भारत पर्व में आजादी के तराने एवं भगौरिया नृत्य की होगी प्रस्तुति
आगामी 26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय झाबुआ में राजवाडा चैक पर सायं 7 बजे से भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व में आजादी के तराने इन्दौर के श्री राजेश दुबे एवं सार्थियों द्वारा तथा नेपानगर के जागृति कला केन्द्र द्वारा भगौरिया नृत्य की प्रस्तृति दी जाएगी। जिले के विकास को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी का आयोजन भी जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: