लाल बिहारी लाल“काब्य गौरव”सम्मान से सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 जनवरी 2018

लाल बिहारी लाल“काब्य गौरव”सम्मान से सम्मानित

lal-bihqari-ward
नई दिल्ली। पोर्टल न्यूज चैनल मोबाइल न्यूज 24 डाँट काँम(www.mobilenews24.com) द्वारा लाल कला मंच के सचिव पर्यावरण प्रेमी एवंदिल्ली रत्नलाल बिहारी लाल को नव वर्ष पर आयोजितकाव्य पाठ्य के लिए“काब्य-गौरव सम्मान”से चैनल के मुख्य संपादक सह निदेशक नीरज नरुका एंववरिष्ठ साहित्यकार शिव प्रभाकर ओझा द्वारा सम्मानित किया गया।नव वर्ष के अवसर पर आयोजित इस काब्य पाठ में लालविहारी लाल सहित गिरिराज शर्मा गिरीश तथा शिव प्रभाकर ओझा ने भी भाग लिया औरउन्हें भी“काब्य-गौरवसम्मान”सेवरिष्ठ साहित्यकारएवं पत्रकार लाल बिहारी लाल तथा नीरज नरुका द्वारासम्मानित किया गय़ा। इस कार्यक्रम काप्रसारणयू ट्यूब एवं मोबाइल न्यूज 24 डाँट काँम पर 31 दिसंबर 2017 को मध्य रात्रि मेंकिया जायेग। लाल बिहारी लाल कोइससे पहले भी साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में दर्जनों पुरस्कार मिल चुकेहैं। इनकी भओजपुरी कविता क्रांति विहार के दो विश्वविद्यालयों में वी.ए. तथा एम.ए.में पढ़ाई जा रही है। लाल अभी तक 6 पुस्तको का संपादन कर चुके हैं।औऱ इनकी रचनायेंदेश के विभिन्न पत्र –पत्रिकाओं में अवरत प्रकाशित होते रहती है।आशा है लाल नयेसाल पर भी अपनी लेखनी को अनवरत धार देते रहेगे।

कोई टिप्पणी नहीं: