मधुबनी : दहेज उन्मूलन एवं बाल-विवाह के लिए DM का गाँव गाँव दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 जनवरी 2018

मधुबनी : दहेज उन्मूलन एवं बाल-विवाह के लिए DM का गाँव गाँव दौरा

madhubani-dm-vigit-villege-for-human-chain
मधुबनी, 17 जनवरी,  जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा बुधवार को कलुआही प्रखंड के त्रिलोकनाथ ़2 उच्च विद्यालय, कलुआही परिसर में मानव दहेज उन्मूलन एवं बाल-विवाह के लिए निर्धारित मानव श्रृंखला निर्माण के लिए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से उपस्थित लोगों को संबोधित किये। जिला पदाधिकारी ने लोगो से 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार का भेद-भाव नहीं बरते, बाल-विवाह एव ंदहेज प्रथा से घर-घर प्रभावित होता है। ़2 उच्च विद्यालय, कलुआही में काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका की दीदीयां, आषा कार्यकत्र्ता, विकास मित्र, तालिमी मरकज एवं षिक्षक षिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का कवरेज ड्रोन कैमरा से लिया गया। जिसे लोगों ने काफी उत्सुकता से कवरेज करते देखा। कार्यक्रम में श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री संजय कुमार,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,साक्षरता, मधुबनी,श्री इंद्रप्रकाष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कलुआही, अंचल अधिकारी, कलुआही एवं थानाध्यक्ष समेत अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

तत्पष्चात जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा स्वयं एवं उपविकास आयुक्त, मधुबनी के नेतृत्व में बाईक रैली त्रिलोकनाथ ़2 उच्च विद्यालय, कलुआही से बेंता ककरघट्टी तक लगभग 10 किलोमीटर निकाली गयी। बाईक रैली लोगों में आकर्षण का केन्द्र रहा, जिसमें  काफी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगो ने जिला पदाधिकारी एवं उपविकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों को बाईक चलाते देख आष्चर्यचकित हुए। इस क्रम में लोगों द्वारा दहेज उन्मूलन एवं बाल-विवाह से संबंधित नारे भी लगाये गये। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा बेंता ककरघट्टी से लगभग 5 किलोमीटर साईकिल रैली के रूप में विभिन्न गांवों की गलियों से होते हुए पदाधिकारियों की टीम मध्य विद्यालय,खेन्हा, खजौली पहुंची। जहां स्थानीय लोगों द्वारा साईकिल रैली में शामिल पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बालिकाओं की साईकिल रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। साईकिल रेस में प्रथम स्थान पर रेखा कुमारी, द्वितीय स्थान पर हिना प्रवीण एवं तृतीय स्थान पर रंजना कुमारी विजेता घोषित हुयी। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रथम आयी छात्रा को 2100 रूपये नकद एवं प्रषस्ति पत्र तथा द्वितीय एवं तृतीय आयी छात्रा को 1100 रूपये नकद एवं प्रषस्ति पत्र दिया गया। रेस में शामिल सभी प्रतिभागियों को षिक्षा विभाग की ओर से प्रषस्ति पत्र दिया गया। 

तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा महिला फुटबाॅल मैच का शुभारंभ बाॅल को किक मारकर किया गया। फुटबाल प्रतियोगिता में मानसी खगड़िया की टीम ने 5-0 से जमुई की टीम को पराजित किया। कार्यक्रम की कवरेज ड्रोन कैमरे से लिया गया। जिसे देख बच्चे काफी खुष दिखें। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी एवं उपविकास आयुक्त द्वारा लदनियां प्रखंड के देव नारायण भुवनेष्वरी महाविद्यालय, तेनुआही में आम सभा को संबोधित किया गया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एवं लोगों से 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: