महाराष्ट्र में चार अलग-अलग हादसों में मरने वालों की संख्या 13 हुयी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जनवरी 2018

महाराष्ट्र में चार अलग-अलग हादसों में मरने वालों की संख्या 13 हुयी

maharashtra-has-killed-13-people-in-four-different-accidents
मुंबई 13 जनवरी, महाराष्ट्र में चार अलग-अलग घटनाओं में आज 13 लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये। मुंबई में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के पांच कर्मचारियों और दो पायलट को लेकर जा रहा पवन हंस का एक हेलीकॉप्टर समुद्र में अचानक गिर गया और बचाव दल ने अब तक चार शव निकाल लिये हैं। तीन लापता लोगों को खोजा जा रहा है। तटरक्षक दल ने हेलीकॉप्टर का मलबा मुंबई तट से 22 किलोमीटर दूर बरामद कर लिया है। दूसरी घटना में मुंबई के समीप पालघर जिले के दहाणू समुद्र में आज एक नाव के पलट जाने से डूब रहे 37 छात्रों  में से 34 को बचाव दल ने बचा लिया और तीन शव निकाल लिये। जिला आपदा नियंत्रण अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि के एल पोंडा काॅलेज के विद्यार्थी समुद्र में नाव में बैठकर घूमने का आनंद लेने गये थे लेकिन दोपहर 12 बजे जब नाव बीच समुद्र में पहंची तो छात्र सेल्फी लेने के चक्कर में नाव में एक तरफ हो जिसके कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गयी। बचाव दल ने 18 वर्षीय सोनल भगवान श्रुति, 18 वर्षीय जान्वी हरीश श्रुति और संस्कृति मायावंशी का शव बरामद किया। एक अन्य दुर्घटना में आज सुबह सांगली जिला में काडगांव तहसील के वांगी में सडक दुर्घटना में छह युवा पहलवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये। सभी पहल एक जीप से वापस आ रहे थे कि अचानक सामने से आ रही गन्ना से लदी ट्रक से टक्कर हो गयी। मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है जिसमें शुभम अंकुश घाड़गे (23), साहोली, सौरभ अनिल माने (20), मलखे, अविनाश सर्जेराव गायकवाड़ (21), खुपिरे, आकाश ददासो देसाई (23),काले, विजय पाटिल (23) वर्ष शामिल हैं। सांताक्रूज स्थित घरेलू हवाईअड्डा टर्मिनल 1ए में आज आग लग गयी हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन दल के अधिकारियों के अनुसार दमकल ने तीन पानी के टैंकरों के साथ आग पर कुछ ही देर में काबू  पा लिया। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझा ली गयी है और सब कुछ नियंत्रण में है। विमानों के यातायात में कोई परेशानी नहीं हुयी।

कोई टिप्पणी नहीं: