मधुबनी : कौशल युवा केन्द्र के संचालकों एवं समन्वयकों के साथ बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जनवरी 2018

मधुबनी : कौशल युवा केन्द्र के संचालकों एवं समन्वयकों के साथ बैठक

meeting-for-kaushal-vikas
मधुबनी, 03जनवरी,  जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में कौशल युवा केन्द्र के संचालकों एवं समन्वयकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा संचालकों से सात निश्चय की योजना के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम की रैंकिंग के स्तर में गिरावट की समीक्षा की गयी। जिला पदाधिकारी ने सभी केन्द्र संचालकों एवं समन्वयकों को अधिक-से-अधिक युवाओं को काउंसेलिंग एवं मोबलाईजेशन के माध्यम से इस कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश दिया गया। तथा निबंधन एवं परामर्ष में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी को पंडौल प्रखंड के सरिसवपाही तथा अंधराठाढ़ी स्थित केन्द्र संचालकों द्वारा बिजली की समस्या खासकर लो-वोल्टेज से हो रही परेषानी से अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा शीघ्र पहल करने का आश्वासन  दिया गया। मधवापुर के संचालक द्वारा ब्राडबैंड की समस्या से अवगत कराया गया। कुषल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को रोजगारपरक तैयारी करायी जाती है। जिसमें आई0टी, कम्युनिकेशन स्किल आदि से संबंधित तैयारी 3 महीने तक करायी जाती है। जिससे युवाओं का कौषल विकास हो सके। बैठक में श्री रविषंकर, जिला योजना पदाधिकारी, मधुबनी, श्री षिवचंद्र कुमार,श्रम अधीक्षक, मधुबनी, श्री विकास कुमार, प्रबंधक, जिला कौषल प्रषिक्षण, मधुबनी समेत सभी केन्द्र संचालक एवं समन्वयक उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं: