लालू को जेल में भी गरीब के बेटों की सेवा चाहिए : सुशील मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 जनवरी 2018

लालू को जेल में भी गरीब के बेटों की सेवा चाहिए : सुशील मोदी

modi-twit-on-lalu-jail
पटना 09 जनवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पहले गरीबों की हकमारी की और अब जेल में सजा काटने के लिए भी उन्हें गरीब के बेटों की सेवा चाहिए।  श्री मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके कहा , ‘गरीबों को धोखा देकर मुख्यमंत्री बनने वाले लालू प्रसाद ने गरीबों के लिए सड़क,बिजली, पानी, पढ़ाई-लिखाई-दवाई और रोजी-रोटी का इंतजाम तो नहीं किया, लेकिन अपनी सात पीढ़ियों के लिए सम्पत्ति जुटाने के लिए घोटाले अवश्य शुरू कर दिये। उनके शासन में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला और बीएड डिग्री घोटाला बिहार की बदनामी का कारण बना था’। उप मुख्यमंत्री ने श्री यादव की सेवा के लिए उनका सेवक और रसोइया खुद के खिलाफ केस कराकर जेल पहुंचने की खबर की इशारा करते हुए कहा कि मध्यकालीन चीन में राजा की मृत्यु होने पर शव के साथ उनके जरूरी सामान और करीबी दास-दासियों को भी जिंदा दफनाने की कहानियां मिलती हैं। राजा होने की सामंती सोच वाले लोग जेल जाने पर सेवकों को वहां बुलाने का इंतजाम कर पुरानी चीनी प्रथा की याद दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों ने कफन में झोला बनवाने की भी तरकीब जरूर सोची होगी। श्री मोदी एक अन्य ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पहली विदेश यात्रा के दौरान जब बहरीन में अपने देश की एनडीए सरकार पर साम्प्रदायिक भेदभाव का आरोप लगा रहे थे, उसी समय भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी हज यात्रा का समुद्री मार्ग फिर से खोलने के द्विपक्षीय समझौते पर मक्का में हस्ताक्षर कर रहे थे। जिस कांग्रेस ने कट्टरपंथियों का साथ दिया, वह बिहार में जातिवादियों के साथ खड़ी है।

कोई टिप्पणी नहीं: