मधुबनी : सांसद ने ली समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

मधुबनी : सांसद ने ली समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

mp-take-meeting-madhubani
मधुबनी 12,जनवरी,  सांसद, मधुबनी की अध्यक्षता में डी.आर.डी.ए. सभागार में शुक्रवार को जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिषा) की बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में कमिटि द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत तेतराहा, बसौली, नरपतनगर, कनकपुर पथ की स्थिति का जांच कर कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, मधुबनी  को अपना प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेष दिया गया। कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, मधुबनी को निदेष दिया गया कि झहुरी से महादेवमठ होते हुए बनगामा-भुतहा पथ की जांच कर अगली बैठक से पहले प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेष दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत घोघरडीहा नगर पंचायत क्षेत्र में अनियमितता बरते जाने की षिकायत के संदर्भ में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा अपने जांच प्रतिवेदन में अनियमितता पाते हुए विस्तृत जांच का प्रस्ताव समर्पित किया गया। कमिटि द्वारा इसकी विस्तृत जांच हेतु अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास एवं निदेषक,डीआरडीए को इस माह के अंत तक अपना प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेष दिया गया। ग्रामीण पेयजल आपूर्ति के संदर्भ में माननीय विधायक, लौकहा द्वारा बताया गया कि नरहिया में एन0एच0 के किनारे पानी के डंप कर रहा है। इसी तरह माननीया फुलपरास, विधायक द्वारा बताया गया कि दो जलमीनार फुलपरास एवं सिसवा बरही में बंद है। कमिटि द्वारा कार्यपालक अभियंता,पीएचईडी को जांच कर कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। ग्रामीण विद्युतीकरण के संबंध में तीनों कार्यपालक अभियंताओं से शीघ्र कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। एवं जले ट्रांसफर्मर को शीघ्र बदलने का निदेष दिया गया। बैठक में श्री रामलखण राम रमण, माननीय, माननीय विधायक श्री सीताराम यादव, माननीय विधायक, श्री लक्ष्मेष्वर राय, माननीया विधायिका श्रीमती गुलजार देवी, माननीय विधायक, श्री सुधांषु शेखर, श्रीमती षीला देवी, अध्यक्ष जिला परिषद,श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री अमरनाथ झा, सिविल सर्जन, मधुबनी, पूर्व जिला परिषद सईदा वानो समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: