नयी दिल्ली 06 जनवरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नये 17 केन्दीय विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की सलाह दी है। श्री कोविंद ने आज यहां राष्ट्रपति भवन में केन्द्रीय विश्वविद्यालय कानून 2009 के तहत गठित 17 नये केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक को संबाेधित करते हुए यह सलाह दी। उन्होंने कहा कि इन नये केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के सामने कुछ समस्याएं और चुनौतियां हो सकती हैं लेकिन उन्हें भविष्य की जरूरतों और भावी प्राैद्योगिकी के अनुरूप नयी प्रणाली विकसित करनी होगी ताकि वे छात्रों की आशाओं पर खरा उतर सकें और उच्च शिक्षा में गुवत्ता को हासिल कर सकें। उन्होंने इन विश्वविद्यालयों में खाली पदों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों का न होना छात्रों के प्रति अन्याय है और शिक्षा से उन्हें वचिंत करना है,इसलिए इन पदों को तत्काल भरे जाने की आवश्कयता है। जरूरत पड़ने पर अवकाश प्राप्त प्रोफेसरों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं। श्री कोविंद ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इन सभी विश्वविद्यालयों को नैक की अच्छी रेटिंग प्राप्त करने की सलाह दी और आशा व्यक्त की कि मानव संसाधान विकास मंत्रालय समयबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय की समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगा ताकि वे विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान बन सकें। समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्री प्राकश जावडेर ,मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सतपाल सिंह और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष डीपी सिंह भी मौजूद थे।
शनिवार, 6 जनवरी 2018

नये केन्द्रीय विवि में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए : कोविंद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें