अगले साल और एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार: रघुवर दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जनवरी 2018

अगले साल और एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार: रघुवर दास

next-year-one-lakhs-youth-get-job-raghuvar-das
राँची 12 जनवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सरकार ने राज्य से बेरोजगारी हटाने का प्रण लिया है और आज 27 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने पर उन्हें बधाई दी। श्री दास ने यहां खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित स्किल समिट 2018 के अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। जब एक साथ 27 हजार से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त हुआ है।  उन्होंने कहा,“ आप दिल लगा कर काम करें और झारखंड का नाम रोशन करें। स्टेडियम में उपस्थित युवाओं  के अपार भीड़ को संबोधित करते हुये श्री दास ने कहा कि आप युवाओं के उत्साह को देख ऐसा लग रहा है कि राज्य के युवाओं को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। स्वामी विवेकानंद जी की जंयती जिसे पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहा है के अवसर पर झारखण्ड इतिहास रच रहा है। हमारी सरकार ने आज 25 हजार युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था उसे आज पूरा किया है। आज झारखण्ड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नये भारत के निर्माण के सपने को पूरा करने में अपनी सीधी भागीदारी निभा रहा है।” श्री दास ने कहा कि पूरा विश्व जब बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है उसी समय झारखण्ड सरकार ने एक टीम भावना से काम कर जिसमें सरकार एवं निजी क्षेत्र ने मिलकर युवाओ को बेहतर रोजगारोन्मुख इको सिस्टम दिया है। उन्होंने कहा, “आज शान से कहा जा सकता है कि रोजगार देखना है विकास देखना है तो झारखण्ड आइये।” श्री दास ने अपने बीते समय को याद करते हुए बताया कि 1977 में मेरे पिताजी टाटा स्टील कंपनी से सेवा मुक्त  हुए थे और वह 1980 में 1500 रुपये में नौकरी पकड़ी साथ ही कुजू से कोयला लाकर भी अपनी टाल के माध्यम से बेचा। इसलिए वह बेरोजगारी का दर्द समझते हैं, इसका पूरा अनुभव है उन्हें। झारखंड का मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने संकल्प लिया के वह झारखंड का नंबर एक मजदूर बन कर राज्य की सेवा करेंगे। मुख्यमंत्री का पद उन्होंने सेवा के  लिये ही धारण किया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी की सोच है कि भारत की दुनिया भर में स्किल्ड इंडिया के रुप में एक अलग पहचान बने। उन्होंने कहा कि झारखंड में कुशल श्रमिकों की एक फौज तैयार हो रही हैए जो राज्य और देश के बाहर भी लोगों का ध्यान आकृष्ट करेंगे। उनकी सरकार ने 700 करोड़ रुपये खर्च कर झारखंड के बच्चों को कुशल बनाने का निर्णय लिया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि अंधेरा छटेंगा और विकास का सूरज निकलेगा झारखंड में अपार संभावनाएं हैं आने वाले वर्षों में हमारा देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि राजधानी रांची में भी विदेश भवन जल्द बनेगा। युवा देश के बाहर सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसी के माध्यम से ही जाएं। अगर बाहर उनके साथ कुछ दुर्घटना हो जाती है तो राज्य सरकार पांच लाख अनुदान स्वरुप प्रदान करेगी। आज वह 25 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दे रहे हैं अगले साल हम झारखंड के और एकलाख युवाओं को रोजगार दिये जायेंगे।

इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि झारखंड की कार्यकुशलता अब चरम पर है। यह सजग सरकार जिम्मेवार सरकार की छवि को परिलक्षित करता है। यहां आकर इस बात की जानकारी हुई कि झारखंड के 24 जिलों में मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने की योजना है।  उन्होंने कहा कि यह सोच बहुत आगे की है। झारखंड समृद्ध बनेगा। उनका मानना है कि विश्व की आधुनिकता को भारत के संस्कार से जोड़ने का नाम कौशल विकास है। इस पवित्र यज्ञ जनआंदोलन में झारखंड सरकार ने मुझे शामिल किया इसके लिए धन्यवाद। श्री प्रधान ने कहा कि पहले दिल्ली में योजनायें बनती थीं और सभी राज्य उसका अनुशरण करती थी लेकिन आज झारखण्ड की योजनाओं का दिल्ली सहित अन्य राज्यों में अनुकरण होता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को पूरे देश में किसी राज्य ने अगर मूर्तरूप दिया है तो वह झारखंड है। हम सब की जिम्मेवारी है कि नौजवानों व आने वाली पीढ़ी को सुविधाओं से आच्छादित व उन्हें सम्मान की जिंदगी प्रदान करने की। इसमें कौशल विकास का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि यह 3 साल की स्थिर सरकार की महत्वपूर्ण देन है कि आज हम एक साथ 25000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहे हैं। झारखंड में जल्द ही पाइपलाइन गैस कार्य का शुभारंभ होगा। प्राकृतिक गैस आने से ऑटोमोटिव कंपनी झारखंड आएगी । उन्होंने कहा कि यह तीन साल की स्थिर सरकार की महत्वपूर्ण देन है कि आज हम एक साथ 25000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहे हैं। झारखंड में जल्द ही पाइपलाइन गैस कार्य का शुभारंभ होगा। प्राकृतिक गैस आने से अ ऑटोमोटिव कंपनी झारखंड आएगी। इस अवसर पर राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि युवा दिवस के अवसर पर 25 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी प्रदान कर मोमेंटम झारखण्ड की वास्तविक छवि उभर कर सामने आई है। राज्य सरकार का संकल्प है कि आगे प्रत्येक वर्ष 1 लाख युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोडा जायेगा। स्किल्ड यूनिवर्सिटी निर्माण हेतु सरकार कार्य कर रही है। युवा दिगभ्रमित न हों। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि देश के बच्चों को ऐसी शिक्षा मिले जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सकेए वे आत्मनिर्भर बन सकेंए चरित्र का निर्माण और समाज सेवा की भावना उनमें भरी हो। प्रधानमंत्री जी ने भी गरीबी को चुनौती के रूप में लेकर इसके खिलाफ युद्ध छेडने की बात कही। प्रधानमंत्री ने कौशल युक्त मानव संसाधन पर जोर दिया। मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि लगातार निरंतर चलते रहना है झारखण्ड सरकार भी स्वामी जी की उन बातों को आत्मसात करते हुए कार्य कर रही है ताकि राज्य के युवाओं का सशक्तीकरण हो तथा यहाँ के सवा तीन करोड़ जनता का समग्र विकास और समृधि सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि झारखण्ड युवा राज्य है। राज्य के युवाओं के पास ऊर्जाए साहसए सपने और आकांक्षाएं हैं। ये ही राज्य की शक्ति हैं जिस पर हमें गर्व है। श्री दास कहते हैं कि युवाओं को सपने देखने दोए लक्ष्य ऊंचा रखने दो जिसके जरिये वे सफलता की ऊंची उड़ान भर सकें। युवाओं के इस उड़ान को और ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से स्किल समिट 2018 का आयोजन किया गया। श्रीमती वर्मा ने कहा कि राज्य के युवाओं के सपने को धरातल पर उतारने और उनकी आकांक्षाओं को मूर्तरूप देने के लिये झारखण्ड सरकार कृतसंकल्पित है। दूरगामी सोच और कार्ययोजना के साथ राज्य के बच्चों के सपनों को साकार करने में सरकार जुटी है ताकि आर्थिक व सामाजिक विकास में युवाओं का हाथ मजबूती से हो सके।  श्रीमती वर्मा ने बताया कि युवाओं को बेहतर कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त हो इस निमित राज्य सरकार ने 700 करोड़ रुपये का उपबंध किया है। मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई है। गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण के लिये सिंगापुर कंपनी के साथ राज्य सरकार डव्न् कर गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: