जम्मू कश्मीर की एक इंच जमीन भी नहीं हड़पने देंगे : नायडू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 जनवरी 2018

जम्मू कश्मीर की एक इंच जमीन भी नहीं हड़पने देंगे : नायडू

no-one-can-grab-an-inch-of-land-in-jammu-kashmir-naidu
नयी दिल्ली 24 जनवरी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा कि पडोसी देश भारत की विकास यात्रा में बाधा डालने के लिए आतंकवाद को शह, समर्थन और धन दे रहा है लेकिन उसे यह समझ लेना चाहिए कि उसे जम्मू कश्मीर की एक इंच जमीन भी नहीं हड़पने दी जायेगी। श्री नायडू ने आज यहां राष्ट्रीय जांच एजेन्सी एनआईए के स्थापना दिवस के मौके पर श्री आर वी राजू स्मृति व्याख्यान देते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढती हुई अर्थव्यवस्था है और यह आकांक्षाओं तथा अभिलाषाओं के देश के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सब इस बात को मान रहे हैं लेकिन हमारे पड़ोसी देश को यह बात पच नहीं रही है। उप राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि पडोसी आतंकवाद काे समर्थन और शह देने के साथ साथ धन भी मुहैया करा रहा है। उप राष्ट्रपति ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और उसे यह समझ लेना चाहिए कि इसकी एक इंच जमीन भी किसी को हड़पने नहीं दी जायेगी। सारी दुनिया इस बात को समझती है और पडोसी देश को भी यह बात मान लेनी चाहिए। आतंकवाद को मानवता के खिलाफ बताते हुए उन्होंने कहा कि सारी दुनिया को इससे मुकाबले के लिए एकजुट होना होगा और विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र को आतंकवाद को शह देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। दिनोंदिन बढते कट्टरपंथ को सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बताते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और कोई धर्म आतंकवाद का पाठ नहीं पढाता बल्कि आतंकवादी धर्म की आड़ में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। कुछ लोग इनकी बातों में आकर भ्रमित हो जाते हैं तथा इस पर अंकुश लगाना बड़ी चुनौती है। कुछ लोगों की हर बात की आलोचना करने की प्रवृति पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मतभेद हो सकते हैं लेकिन विभाजनकारी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा, “ आप अफजल गुरू का महिमामंडन नहीं कर सकते। ”

कोई टिप्पणी नहीं: