15 जनवरी से प्रारंभ होगा पी के लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, 24 जनवरी को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जनवरी 2018

15 जनवरी से प्रारंभ होगा पी के लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, 24 जनवरी को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

झारखण्ड की कुल आठ टीमों सहित पड़ोसी राज्य बिहार, प0 बंगाल, यूपी, दिल्ली व रेलवे की कुल 16 टीमों का होगा नाॅकआउट स्तर पर संघर्षप्रद प्रदर्शन। टर्फ पर खेला जाएगा सारा मैच। स्व0 प्रमोद कुमार लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष, नगर परिषद्, दुमका के उपाध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता व लोकप्रिय जनप्रतिनिधि विनोद कुमार लाल का दूसरा है यह सफलतम प्रयास। संताल परगना प्रमण्डल के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को बड़े आकार का प्लेटफार्म प्राप्त हो, यह टूर्नामंेट इसी कड़ी को आगे बढ़ाने का काम करेगा। विनोद कुमार लाल खुद के अच्छे क्रिकेट व शतरंज के खिलाड़ी रह चुके हैं। बीसीसीआई स्तर के पैनल वन के शान्तनु डे व सुबीर बनर्जी की देखरेख व निगरानी में सम्पन्न होगा पूरा टूर्नामेंट। 

p-k-lal-memorial-t20-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) स्व0 प्रमोद कुमार लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट-2018 का आगाज 15 जनवरी से होगा। यह टूर्नामेंट 24 जनवरी तक चलेगा। टी-20 क्रिकेट का यह दूसरा टूर्नामंेट है। इस टूर्नामेंट के लिये उप राजधानी दुमका का एतिहासिक गाँधी मैदान सज-धज कर तैयार हो चुका है। झारखण्ड सहित पूरे भारत वर्ष के विभिन्न प्रदेशों से कुल 16 टीमों का टर्फ विकेट पर प्रदर्शन देखने लायक होगा। गाँधी मैदान, दुमका में 13 जनवरी को पत्रकार वार्ता आहुत कर उपरोक्त की जानकारी पी के लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष, नगर परिषद्, दुमका के उपाध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता व लोकप्रिय जनप्रतिनिधि विनोद कुमार लाल ने दी। आयोजन समिति से जुड़े उमाशंकर चैबे, महेशराम चन्द्रवंशी, कुणाल दास, दीपक झा, बादल चटर्जी, मनोज दारूका, वंशीधर पंडित, विभीषण राउत, मो सिकन्दर बख्त, मो वसीम, राजीव सिन्हा, दीपक कुमार सिंह, राजा बाबू, सरफराज, मो अजीम, मो अकबर, डब्ल्यू कुमार समेत अन्य की उपस्थिति में श्री लाल ने कहा यह दूसरा वर्ष है जबकि वृहत पैमाने पर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दुमका में किया जा रहा है। पी के लाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति के सचिव उमाशंकर चैबे ने कहा बीसीसीआई स्तर के पैनल वन के अंपायर शान्तनु डे व सुबीर बनर्जी की देखरेख व निगरानी में पूरा टूर्नामेंट सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा क्रिकेट के इतिहास में दुमका में यह पहला अवसर होगा जब टर्फ विकेट पर क्रिकेट का सारा मैच संपन्न होगा। टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी स्तर के कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों के खेलने की संभावना है जो मैच में चार चाँद लगा जाऐगें। विजेता टीम को दी जानेवाली राशि में इस वर्ष बढ़ोत्तरी की गई है। श्री लाल के अनुसार विजेता टीम को जहाँ एक ओर 1, 50, 000 रुपये दिये जाऐंगे वहीं उपविजेता टीम को 75, 000 रुपये की धन राशि दी जाएगी। मैन ऑफ द सीरीज को एक मोटर साइकिल बतौर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। विदित हो, पिछले टूर्नामेंट की तुलना में इस वर्ष मैन ऑफ द मैच व अन्य पुरुस्कार की राशियों में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी। झारखंड से भाग ले रही टीमों मंे दुमका देवघर, गोड्डा सहित गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर व राँची की टीमें भाग लेंगी। झारखण्ड के अलावे बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व रेलवे की टीमें मैदान पर अपना-अपना भाग्य आजमाऐंगी। पी के लाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष, नगर परिषद, दुमका के उपाध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता व लोकप्रिय जनप्रतिनिधि विनोद कुमार लाल ने वृहत पैमाने पर ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन के पीछे खेल के प्रति समर्पित खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारना बतलाया। उन्होंने कहा वर्ष 1990 तक क्रिकेट के क्षेत्र में दुमका काफी समृद्ध था। नब्बे के दशक के बाद इस खेल में राजनीति ने भीतरघात करना शुरु कर दिया। परिणाम रहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में समृद्ध दुमका धीरे-धीरे शून्यता की ओर अग्रसर हो गया। फिर से इस खेल को  संताल परगना क्षेत्र में प्रतिष्ठापित करने व इस क्षेत्र के प्रतिभाओं के लिये एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार हो सके इसके लिये बड़े वजट के टूर्नामेंट का आयोजन एक बड़ी जरुरत थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: