तीसरे दिन का खेल एक भी गेंद फेंके बिना बारिश में धुला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 जनवरी 2018

तीसरे दिन का खेल एक भी गेंद फेंके बिना बारिश में धुला

persistent-showers-force-third-day-washout-in-cape-town
केपटाउन, 07 जनवरी, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल एक भी गेंद फेंके बिना पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया। दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में रविवार को तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी। बारिश शनिवार रात से शुरु हुई और रविवार को पूरे दिन तक होती रही। इस कारण पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं डाला गया। दोनों टीम के खिलाड़ी पांच घंटे तक स्टेडियम के अंदर ही बारिश के रूकने का इंतजार करते रहे।  लंच के बाद जब कुछ समय के लिए पिच का मुआयना किया गया तो ऐसा लगा कि खेल शुरु हो सकता है। लेकिन मौसम ने फिर करवट ली और मैदानकर्मियों को फिर से मैदान ढकने के लिए तैयार होना पड़ा। स्थानीय समायनुसार तीन बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार शाम के सात बजे) पर जब फिर से पिच का निरीक्षण किया गया तो मैदान बहुत गीला हो गया था। चायकाल तक भी बारिश नहीं रुकी और अंत में तीसरे दिन के खेल को रद्द करने का फैसला लिया गया।  मौसम भविष्यवाणी के अनुसार चौथे दिन सोमवार को बारिश नहीं होगी और खेल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा। चौथे और पांचवें दिन का खेल 98-98 ओवरों का होगा ताकि मैच में कोई परिणाम निकल सके।

कोई टिप्पणी नहीं: