डीडीसी शशिरंजन ने किया पी के लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामंेट का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 जनवरी 2018

डीडीसी शशिरंजन ने किया पी के लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामंेट का उद्घाटन

pk-lal-t20-inugreted-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) दुमका के गांधी मैदान में आज प्रमोद कुमार लाल मेमोरियल टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन उप विकास आयुक्त, दुमका शशिरंजन के द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट दुमका जिला को खेल की दुनिया में एक अलग पहचान देगी। इस टूर्नामेंट का यह दूसरा वर्ष है और काफी भव्यता के साथ इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। पिछले कुछ महिनों में दुमका जिले में बहुत सारे राष्ट्रीय स्तर के खेल हुए हैं यथा कबड्डी, कराटै चैम्पीयनशिप आदि, जिसका आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। स्र्पोटस के क्षेत्र में दुमका को आगे ले जाने में यह टूर्नामेंट काफी सार्थक सिद्ध होगा। डीडीसी ने कहा कि मौसम खेल के अनुरूप है जितने भी खिलाड़ी आये हैं वे खेल भावना से प्रतियोगिता को खेलें। प्रमोद कुमार लाल मेमोरियल टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट का आज शुभारंभ  मैच डीवाईएमसीसी बलिया बनाम डीएसए रेलवे धनबाद के बीच खेला गया। पी. के. लाल मेमोरियल टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम ने 15.3 ओवर में 10 विकेट पर 62 रन बनाए। वहीं बलिया की और से अनितेष कुमार ने 18 रन, साहिल ने 14 रन, गौतम ने 07 रन, अमरेन्द्र ने 07 रन, मिठू ने 04 रन, एवं शुशांत ने 03 रन का योगदान दिया। वहीं डीएसए रेलवे धनबाद की और से गेंदबाजी करते हुए पवन शर्मा ने 03 विकेट, शरेश ने 02 विकेट, इबनेन हसन खान ने 02 विकेट एवं राहुल प्रसाद ने 02 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएसए रेलवे धनबाद की और से 9.3 ओवर में 01 विकेट पर 65 रन बनाकर मैच को 09 विकेट से मैच को जीत लिया। डीएसए रेलवे धनबाद की और से रतन कुमार ने 41’रन, पप्पू सिंह ने 13 रन, एवं रोहित राजा झा ने 02’ रन का योगदान दिया। वहीं बलिया की और से गेंदबाजी करते हुए रंजन यादव ने 01 विकेट लिया। आज के मैन ऑफ द मैंच का पुरस्कार नगर पर्षद उपाध्यक्ष विनोद लाल ने धनबाद के पवन शर्मा को दिया। अम्पायर-सांतनु दे एवं सौरव बेनर्जी। स्कोरर - गोविंदा तिवारी। वक्ता के रूप में अतुल झा एवं वसीम अख्तर ने निभाया। ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट में राज्य एवं राज्य के बाहर की भी टीमें भाग लेती है। इस वर्ष कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें दिल्ली, यूपी, इन्डियन रेलवे, कोलकाता, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर की भी टीमें शामिल हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन 15 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जायेगा। दुमका के क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास में यह पहला मौका है जब टर्फ विकेट पर खिलाड़ी अपना हुनर दिखायेंगे।  उदघाटन समारोह में उप विकास आयुक्त शशिरंजन, आईएएस प्रषिक्षु विशाल सागर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, सहायक अभियंता रमेश श्रीवास्तव, नगर पर्षद उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चैबे, सी. डी. बेनर्जी, पवन केशरी, कुणाल दास, गौरकांत झा, ललित पाठक, दीपक कुमार झा, संदीप कुमार जय बमबम, आरबी खातुन, रिंकू मोदी, मंजू मोदी, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद मोइम, मोहम्मद मोकीम, मोहम्मद आरिफ, महेश राम चंद्रवंशी, मनोज दारुका, मोहम्मद अजमेर, मोहम्मद अजीम एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: