राजनाथ ने शहीदों के परिजनों के लिए मदद की अपील की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जनवरी 2018

राजनाथ ने शहीदों के परिजनों के लिए मदद की अपील की

rajnath-appeals-for-help-for-families-of-martyrs
नयी दिल्ली 20 जनवरी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि सरकार शहीद जवानों के परिजनों की चाहे कितनी भी मदद कर दे लेकिन इंसान की जिंदगी की कीमत पैसे से नहीं आंकी जा सकती है। श्री सिंह ने यहां ‘भारत के वीर’ गीत के लांच के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। ‘भारत के वीर’ वेबसाइट के जरिये लोग शहीद जवानों के निकटतम परिजनों के खातों में सीधे पैसा डाल सकते हैं।श्री सिंह ने लोगों से ‘भारत के वीर’ पहल के जरिये जांबाज बहादुरों के परिजनों की सहायता करने की अपील की। उन्होंने कहा ,‘देश का हर नागरिक देशभक्त है। मेरा मानना है कि ही शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ रूपये की  मदद दी जानी चाहिए। कई ऐसे लोग हैं जो ‘भारत के वीर’ बेबसाइट के जरिये नियमित मदद करते हैं।’गृह मंत्री ने कहा कि जिनका दिल बड़ा होता है वे धनी होते हैं अौर दूसरों की जिंदगी में खुशी लाते हैं।’ वेबसाइट के ब्रांड एंबेस्डर अक्षय कुमार ने भी लोगों से सैनिकों के परिजनों के लिए मुक्त हस्त से सहायता करने की अपील की । इस मौके पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू,हंसराज अहीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तथा विभिन्न बलों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे । कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर भी मौजूद थे जिन्होंने यह गीत लिखा है और इसे गाया भी है।

कोई टिप्पणी नहीं: