मधुबनी : नाबालिग जोड़ी की शादी का विफल प्रयास किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 जनवरी 2018

मधुबनी : नाबालिग जोड़ी की शादी का विफल प्रयास किया गया

save-minor-marriage-in-mdhubani
अंधराठाढ़ी/ मधुबनी (मोo आलम अंसारी)  अंधराठाढ़ी।बाल विवाह उन्मूलन की सरकारी संकल्प को धत्ता बताते हुए परिजनों द्वारा शुक्रवार को एक नावलिग जोड़ी की शादी का विफल प्रयास किया गया। ये शादी देवहार के मुक्तेश्वर स्थान मंदिर पर होने वाली थी। शादी के लिए नाबालिग जोड़ी के माता पिता के साथ उनके परिजन और दोस्त आदि भी बड़ी संख्या में पहुचे थे। तुरंत ही इस शादी की खबर चारो तरफ फैल गयी। खबर पाकर दर्ज़नो लोग और मीडियाकर्मी भी मौके पर जा पहुंचे। माहौल बिगड़ता देख परिजन दूल्हा दुल्हन सहित बिना शादी किया ही भाग खड़े हुए। इस दौरान नावालिग जोड़ी दूल्हा दुल्हन के परिधान में सजे हुए थे। मंदिर में शादी की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी थी। नावालिग जोड़ी बाबूबरही थाना क्षेत्र का बताया जाता है। उपस्थित लोगों के मुताविक दोनो में बहुत दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अंत में दोनो के परिजनो ने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया था। नाबालिक लड़की की मां वार्ड सदस्या बतायी जाती है। इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष रामचन्द्र मंडल ने पूछने पर बताया कि इस तरह की कोई शिकायत नही मिली है। अन्यथा नावालिग जोड़ी समेत उनके परिजनों के ऊपर उचित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाती। इस वाल विवाह का आम लोगो द्वारा किया गया विरोध सरकार की बाल विवाह रोकने की पहल का सकारात्मक असर को दिखाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: