नयी दिल्ली, 14 जनवरी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां भारत की यात्रा पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और रणनीतिक साझेदारी पर विचार विमर्श किया। श्रीमती स्वराज ने श्री नेतन्याहू से कहा ‘‘हम आपकी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज हमारा यह इंतजार खत्म हो गया। आपको अपने बीच पाकर हम बहुत उत्साहित हैं।” श्रीमती स्वराज की टिप्पणी पर इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा उनकी यह यात्रा दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है। पूरा इजरायल उनकी यात्रा पर उत्सुकता से पैनी नजर रखे हुए है। इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा “सुषमा स्वराज ने इजरायल के प्रधामंत्री से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने परस्पर सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया।”
सोमवार, 15 जनवरी 2018
सुषमा ने की नेतन्याहू से मुलाकात
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें