मधुबनी, 16 जनवरी, मेस चार्ज वृद्धि के विरोध में सैकड़ो ट्रेनी एएनएम ने मधुबनी समाहरणालय पर हंगामा कर दिया । हंगामा करने वाली एएनएम छात्राओं ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के मेस संचालक द्वारा जनवरी माह से मेस चार्ज में 600 रुपया बढ़ा दिया गया है । पूर्व में इनलोगों से मेस चार्ज के रूप में 1500 रुपया प्रतिमाह लिया जाता था पर इस वर्ष जनवरी माह से इसे बढ़ाकर 2100 रुपया कर दिया गया है और इसकी कोई पूर्व सूचना छात्राओं को नही दी गई । छात्राओं ने बताया कि अब तक इनलोगों को छात्रवृत्ति की राशि भी नही दी गई है और ऐसे में मेस चार्ज में अचानक 600 रुपये की बृद्धि कर देने से इन लोगों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है । वहीं एएनएम छात्रावास में भी सुविधाओं का घोर अभाव है फिर भी किसी तरह रहकर ये छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी करने में लगी है । इनलोगों ने बताया कि इससे पूर्व ये लोग अपनी इस समस्या को लेकर प्रिंसिपल और सिविल सर्जन से भी मिल चुके हैं पर किसी ने इनलोगों की नही सुनी तब मंगलवार को सभी छात्राएं जिलाधिकारी से मिलने समाहरणालय पहुंची । हालांकि जिलाधिकारी के कार्यालय में मौजूद नही रहने के कारण छात्राएं मांगपत्र कार्यालय प्रभारी को देकर लौट गई और बोली कि जल्द से जल्द इनकी समस्याओं पर साकारात्मक कार्रवाई नही की जाएगी तो ये आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगी ।
मंगलवार, 16 जनवरी 2018
मधुबनी : फूटा ट्रेनी ANM का गुस्सा, फीस बढोत्तरी का किया विरोध
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें