तूतिंग मसला सुलझा लिया गया है : रावत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जनवरी 2018

तूतिंग मसला सुलझा लिया गया है : रावत

tuting-issue-solved-rawat
नयी दिल्ली, आठ जनवरी, भारतीय सेना के प्रमुख बिपिन रावत ने आज बताया कि अरुणाचल प्रदेश का ‘‘तूतिंग मसला” सुलझा लिया गया है। कुछ दिन पहले ही भारतीय सीमा के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में चीनी सड़क निर्माण दल के सडक बनाने के प्रयासों को भारतीय सेना ने विफल कर दिया था। रावत ने बताया कि अरुणाचल में दो दिन पहले दोनों पक्षों के बीच हुई एक सीमा कार्मिक बैठक (बीपीएम) में इस मुद्दे को सुलझा लिया गया। उन्होंने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं को बताया, “तूतिंग मुद्दा सुलझा लिया गया है।” उन्होंने बताया कि यह बैठक दो दिन पहले हुई थी। सेना प्रमुख के मुताबिक सिक्किम सेक्टर के डोकलाम क्षेत्र में चीनी सैन्य टुकड़ियों की तैनाती में भी काफी कमी देखी गई है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि चीनी सड़क निर्माण दल, तूतिंग में भारतीय क्षेत्र में एक किलोमीटर अंदर तक घुस आए थे। उन्होंने बताया कि वह रास्ता बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में घुसे थे। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सैन्य दलों से सामना होते ही ये दल वापस लौट गए और पीछे सड़क निर्माण के बहुत सारे उपकरण छोड़ गए। सिक्किम सेक्टर में भारतीय और चीनी सेना के बीच 73 दिन तक चले डोकलाम विवाद के खत्म होने के चार महीने बाद इस तरह की कोई घटना सामने आई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: