विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 जनवरी 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी

राज्यमंत्री श्री मीणा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर मिनिट टू मिनिट आयोजित होने वाले कार्यक्रमो जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि 26 जनवरी की प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान, प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे मार्चपास्ट, प्रातः 9.40 बजे से झांकियों का प्रदर्शन तथा 10 बजे सेे छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियांे के उपरांत 10.40 बजे पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा।

फायनल रिहर्सल का कलेक्टर द्वारा जायजा

vidisha news
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल कार्यक्रमों एवं परेड़ का फायनल रिहर्सल का बुधवार को कलेक्टर श्री अनिल सुचारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। फायनल रिहर्सल में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर बुधवार की प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। फायनल रिहर्सल में शामिल विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट और गाइड एवं शौर्या दल के सदस्यों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया वही शैक्षणिक संस्थाओं के विद्याार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर अंदर किला के द्वारा ‘‘हम हिन्द के वीर सिपाही.........’’, एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के द्वारा ‘‘देश हमारा प्यारा प्यारा........’’, बलभद्र हायर सेकेण्डरी स्कूल के द्वारा शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार, साकेत शिशु रंजन के द्वारा ‘‘अलग अनूठा अनूपम प्यारा अपना मध्यप्रदेश...........,’’ वात्सल्य सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल के द्वारा ‘‘एक ही अल्फाज वंदे मातरम््...........,’’ तथा सेन्टमेरी के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘रंग दे बसंती....’’, देशभक्ति गीत की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री सुचारी द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य आयोजन के दौरान कार्यक्रमों में लयबद्धता बनी रहे वही झांकियों की थीम की संक्षेपिका उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। आयोजन स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैहान, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री रविशंकर राय के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, शैक्षणिक संस्थाआंे के गुरूजन मौजूद थे।

भारत पर्व का आयोजन एसएटीआई में

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या को आयोजित होने वाले लोकोत्सव भारत पर्व का आयोजन एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागृह में सांय साढे पांच बजे से किया गया है। जिला पंचायत सीईओ एवं कार्यक्रम के नोड्ल अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा चयनित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएगी वही जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश की उपलब्धियों, विकास यात्रा पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

लंबित आवेदनों की समीक्षा

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज बुधवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है अतः जिन विभागों के माध्यम से हितग्राहीमूलक योेजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है वे सुनिश्चित करें कि जनवरी माह के अंत तक शत प्रतिशत प्रकरणों मेें बैंको के माध्यम से वित्त पोषण किया जाए ताकि इसी वित्तीय वर्ष में हितग्राही अपना स्वरोजगार का संचालन कर सकें। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री भावांतर योजना, आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

स्वच्छता पखवाडा का क्रियान्वयन जारी 

स्वरोजगार योजनाओं में हितग्राहियों को प्रशिक्षित करने वाले और वित्त पोषण कराने वाली बैंक संस्थानों मेें स्वच्छता पखवाडा का आयोजन भारत सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप क्रियान्वित किया जा रहा है। लीड बैंक आफीसर श्री विजय गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता पखवाडे का आयोजन 31 जनवरी तक किया जाएगा। उक्त अवधि में स्कूलों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्वेश्य से विद्यार्थियों के मध्य ड्र्राइंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार की प्रतियोगिता 24 जनवरी को सनराइजर्स एवं राजीव मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के दौरान स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई गई। वही विजेता विद्यार्थियों को लीड बैंक के माध्यम से पुरस्कृत कराया गया। आयोजन स्थल पर आरसेठी के निर्देशक के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

आनंदोत्सव से प्रफुल्लित हो रहे

vidisha news
आनंदोत्सव के अंतर्गत आज जिला मुख्यालय पर क्रिकेट, कुर्सी दौड़ सहित रस्साकसी एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर किया गया था। इन प्रतियोगिताओं मंे कलेक्टर इलेवन, पत्रकार इलेवन, पुलिस इलेवन के अलावा राजस्व, नई रोशनी एक पहल समेत अन्य संस्थानों एवं विभागों की टीमों ने भागीदारी निभाई। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि खेलो से जितना आनंद मिलता है और टेंशन कम होता है। उतना किसी अन्य चीज से नही होता है। खेलो के माध्यम से गिले-शिकवे समाप्त हो जाते है।मध्यप्रदेश शासन का भी यही उद्वेश्य है कि सभी लोग आनंद प्राप्त करें। काम तो लगे रहते है। इस हेतु प्रदेश के साथ-साथ जिले में आनंदोत्सव का आयोजन जारी है। क्रिकेट एवं अन्य  प्रतियोगिताओ में कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारियों एवं पत्रकारों ने अपने हुनर दिखाएं। 

तीर्थ दर्शन पटना साहिब हेतु 15 मार्च को रवाना 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पटना साहिब तीर्थ दर्शन हेतु रवाना होने वाली स्पेशल टेªन अब 15 मार्च को रवाना होगी। उक्त टेªन इन्दौर से प्रारंभ होकर भोपाल, जबलपुर एवं कटनी होते हुए पटना साहिब पहुंचेगी। उक्त स्पेशल टेªन 18 मार्च को पटना साहिब से वापिस होगी।

पार्किंग व्यवस्था

जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया है। इस दौरान अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों के वाहनो की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है कि जानकारी देते हुए थाना यातायात प्रभारी श्री मिलन जैन ने बताया कि पार्किंग व्यवस्था जैन कालेज ग्राउण्ड परिसर में की गई है। पुलिस लाइन ग्राउण्ड के चारो तरफ बाउण्ड्री एवं बेरीकेट्स होने के कारण यहां वाहनों के लिए पार्किंग स्थल उपलब्ध ना होने के कारण आमजनों से आग्रह किया गया कि वे अपने वाहन जैन काॅलेज ग्राउण्ड परिसर में रखने के उपरांत पैदल कार्यक्रम स्थल पर आएं। इसी प्रकार दो पहिया वाहनों के लिए शांति निकेतन हाई स्कूल के सामने से प्रवेश कर नवीन निर्माणाधीन कैंटीन के पीछे पार्किंग कर ग्राउण्ड में प्रवेश कर सकेंगें। 

बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ

जिला जेल में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ पुनीत महेश्वरी, काउंसलर ज्योति दुबे एवं आरती साहू, कपिल व्यास के द्वारा बंदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है। सभी बंदियों की एचआईवी सिफिलिस एवं टीबी स्क्रीनिंग हेतु सेम्पल लिए गए है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन आज

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 25 जनवरी की प्रातः 11 बजे से एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सेमीनार हाल में किया गया है। मतदाता बनने पर हमें है गर्व, वोट देने को हम तैयार मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड प्रदाय किए जाएंगे वही मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने दो प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। पानी में डूबने से मृतकों के परिजनों को क्रमशः चार-चार लाख रूपए की राशि आरबीसी के प्रावधानों के तहत जारी की गई है। जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्यारसपुर तहसील के ग्राम बेहलोट निवासी देवी सिंह की मृत्यु कुंए में डूबने से हो जाने के कारण मृतक की पत्नि श्रीमती रामप्यारी लोधी को तथा गुलाबगंज तहसील के ग्राम नौलास के शिवचरण लोधी की मृत्यु डबरी खंती के पानी में डूबने से हो जाने के कारण मृतक की पत्नि श्रीमती सुशीला बाई लोधी को आर्थिक मदद जारी की गई है।

नटेरन मे मनाया आनंद उत्सव

vidisha news
शमशावाद विधायक और उधानिकी ,वन राज्य मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा उत्कृष्ट विधालय नटेरन मे आनंद उत्सव के खण्ड स्तरीय कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे ।श्री मीणा ने उत्सव मे खेल प्रतियोगिताओ मे विजेत और उपविजेता खिलाड़ियो को प्रमाण पत्र और सील्ड देकर पुरूष्क्रत किया ।इस अवसर पर भजन मंडली की टीम ने भजनो की मनमोहक प्रस्तुति दी और नृत्य करके लोगो ने आनंद उत्सव खा खूव आनंद उठाया ।इस अवसर पर श्री मीणा के साथ जनपद मे विधायक प्रतिनिधि कमलेश मेहर ,मंडल अध्यक्ष वहाददुर सिह दांगी ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र ठाकुर ,जिला मंत्री रामकृष्ण मीणा ,योगेन्द्र सोलंकी ,चैनसिह मीणा ,भागीरथ रघुवंशी ,संजय चौकसे ,अरूण रघुवंशी ,अमित रघुवंशी ,दातार सिह राजपूत ,शैलेन्द्र रघुवंशी ,यशपाल रघुवंशी ,एवं एस डी एम नटेरन ,जनपद सी ई ओ शंकर पांसे ,तहसीलदार नटेरन ,टी आई नटेरन भी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन दीपक तिवारी शिक्षक ने किया ।

विश्व बालिका दिवस के अवसर पर लायंस क्लब विदिशा (बेतवा) द्वारा मनाया गया संस्कार समारोह

vidisha news
आज लायंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा मै संस्कार कक्षा आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथी एवं वक्ता विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती चारू सक्सेना रहीं! जिन्होंने व्यक्तित्व विकास पर अपने विचार व्यक्त किये, उन्होने धैर्य के साथ अथक प्रयासों से लक्ष प्राप्त करने के गुर बताये, बडों की आग्या पालन, आत्म विश्वास, आत्म ग्यान, स्वयं को मोटीवेट जैसे अनेक मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी! कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी के रुप मे नगर के खुफिया विभाग में नगर निरिक्षक के पद पर आसीन श्रीमती राखी झा शामिल रहीं उन्होने अपने जीवन के अनेक कठिनाइयों एवं उनके निराकरण की जानकारी बच्चों को दी, समय की पाबंदी, वर्तमान युग मे किशोरावस्था की जागरूकता एवं आधुनिक साधनों की सावधानी की जरूरत विषय पर विस्तार से जानकारी दी! उन्होने कहाछात्रा ओं को हर परिस्थिति का सामना अर्जुन की तरह करना चाहिए, ना दीनता ना पलायन ! इस अवसर पर चे. प. ला. के. एन. शर्मा जी उपस्थित रहे, संचालन क्लब अध्यक्ष संध्या सिलाकारी ,सामान्य ज्ञान प्रश्नावली ला. सोनम शर्मा एवं आभार मीना माहेश्वरी द्वारा माना गया! चूकिं यह अतिम संस्कार कक्षा थी इसलिए स्कूल को सरस्वती जी की प्रतिमा भेंट की गई, अतिथी द्वय एवं प्रचार्य को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये! कक्षा में 120 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया  ,अंत मैं सभी को स्वल्पाहार कराया गया!! ग्यात हो कि नगर की प्रतिभा शाली पुलिस अधीक्षक राखी झा कौन बनेगा करोडपति की विजेता भी रही हैं ला.के.एन. शर्मा जी द्वारा दोनो अतिथियो का परिचय दिया गया! इस अवसर पर स्कूल स्टॉफ के साथ क्लब की संगीता राठी, पूजा गोयल, सोनाली शर्मा, मिथलेश साहू, कुसुम सराफ, आदि सदस्य उपस्थित रहे!!

विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया!
आज लायंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा मै संस्कार कक्षा आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथी एवं वक्ता विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती चारू सक्सेना रहीं! जिन्होंने व्यक्तित्व विकास पर अपने विचार व्यक्त किये, उन्होने धैर्य के साथ अथक प्रयासों से लक्ष प्राप्त करने के गुर बताये, बडों की आग्या पालन, आत्म विश्वास, आत्म ग्यान, स्वयं को मोटीवेट जैसे अनेक मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी! कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी के रुप मे नगर के खुफिया विभाग में नगर निरिक्षक के पद पर आसीन श्रीमती राखी झा शामिल रहीं उन्होने अपने जीवन के अनेक कठिनाइयों एवं उनके निराकरण की जानकारी बच्चों को दी, समय की पाबंदी, वर्तमान युग मे किशोरावस्था की जागरूकता एवं आधुनिक साधनों की सावधानी की जरूरत विषय पर विस्तार से जानकारी दी! उन्होने कहाछात्रा ओं को हर परिस्थिति का सामना अर्जुन की तरह करना चाहिए, ना दीनता ना पलायन ! इस अवसर पर चे. प. ला. के. एन. शर्मा जी उपस्थित रहे, संचालन क्लब अध्यक्ष संध्या सिलाकारी ,सामान्य ज्ञान प्रश्नावली ला. सोनम शर्मा एवं आभार मीना माहेश्वरी द्वारा माना गया! चूकिं यह अतिम संस्कार कक्षा थी इसलिए स्कूल को सरस्वती जी की प्रतिमा भेंट की गई, अतिथी द्वय एवं प्रचार्य को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये! 

कक्षा में 120 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया  ,अंत मैं सभी को स्वल्पाहार कराया गया!!
ग्यात हो कि नगर की प्रतिभा शाली पुलिस अधीक्षक राखी झा कौन बनेगा करोडपति की विजेता भी रही हैं ला.के.एन. शर्मा जी द्वारा दोनो अतिथियो का परिचय दिया गया!

विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया!
इस अवसर पर स्कूल स्टॉफ के साथ क्लब की संगीता राठी, पूजा गोयल, सोनाली शर्मा, मिथलेश साहू, कुसुम सराफ, आदि सदस्य उपस्थित रहे!!

कोई टिप्पणी नहीं: