सेंचुरियन, 15 जनवरी, टीम चयन को लेकर तमाम आलोचनाओं के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 153 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसे विदेशी जमीन पर कुछ श्रेष्ठ भारतीय पारियों में शुमार किया जा सकता है। विराट के इस पारी की बदौलत भारत ने तीसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में 307 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में मात्र तीन रन तक दो झटके खाने के बावजूद संभलते हुए वर्षा और खराब रोशनी से प्रभावित तीसरे सत्र में अपने स्कोर को दो विकेट पर 90 रन तक पहुंंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका की अब कुल बढ़त 118 रन की हो चुकी है। मेजबान टीम को पहली पारी में 28 रन की बढ़त मिली थी। तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जब समाप्त किया गया तब दिन में 27 ओवर फेंके जाने शेष थे। विराट के 21वें शतक से 307 रन बनाने के बाद भारत ने दूसरी पारी में सनसनीखेज शुरुआत की। जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर में एडन मार्करम और छठे ओवर में हाशिम अमला को पगबाधा कर दिया। दोनों बल्लेबाज एक-एक रन ही बना सके। दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट तीन रन पर गिर चुके थे। मैच पर भारत की गिरफ्त बन चुकी थी। लेकिन डीन एल्गर और एबी डीविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 23.3 ओवर में 87 रन की अविजित साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को संकट से बाहर निकाल दिया। डीविलियर्स 78 गेंदों में नाबाद 50 रन में छह चाैके लगा चुके हैं जबकि एल्गर ने 78 गेंदों पर नाबाद 36 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया है। मैच में चौथे दिन सुबह का सत्र दोनों ही टीमों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा।
सेंचुरियन, 15 जनवरी, टीम चयन को लेकर तमाम आलोचनाओं के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 153 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसे विदेशी जमीन पर कुछ श्रेष्ठ भारतीय पारियों में शुमार किया जा सकता है। विराट के इस पारी की बदौलत भारत ने तीसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में 307 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में मात्र तीन रन तक दो झटके खाने के बावजूद संभलते हुए वर्षा और खराब रोशनी से प्रभावित तीसरे सत्र में अपने स्कोर को दो विकेट पर 90 रन तक पहुंंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका की अब कुल बढ़त 118 रन की हो चुकी है। मेजबान टीम को पहली पारी में 28 रन की बढ़त मिली थी। तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जब समाप्त किया गया तब दिन में 27 ओवर फेंके जाने शेष थे। विराट के 21वें शतक से 307 रन बनाने के बाद भारत ने दूसरी पारी में सनसनीखेज शुरुआत की। जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर में एडन मार्करम और छठे ओवर में हाशिम अमला को पगबाधा कर दिया। दोनों बल्लेबाज एक-एक रन ही बना सके। दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट तीन रन पर गिर चुके थे। मैच पर भारत की गिरफ्त बन चुकी थी। लेकिन डीन एल्गर और एबी डीविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 23.3 ओवर में 87 रन की अविजित साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को संकट से बाहर निकाल दिया। डीविलियर्स 78 गेंदों में नाबाद 50 रन में छह चाैके लगा चुके हैं जबकि एल्गर ने 78 गेंदों पर नाबाद 36 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया है। मैच में चौथे दिन सुबह का सत्र दोनों ही टीमों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें