मधुबनी : 7 निश्चय योजना के लिए कार्यशाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 जनवरी 2018

मधुबनी : 7 निश्चय योजना के लिए कार्यशाला का आयोजन

workshop-on-nitish-scheem-madhubani
मधुबनी 27, जनवरी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय टाउन हाॅल में 7 निष्चय योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन को लेकर उन्मुखीकरण कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मानव श्रृंखला की सफलता के लिए सभी साक्षरता कर्मियों को बधाई दी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित टोला सेवक, तालिमी मरकज स्वयंसेवक, के0आर0पी0 प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक को संबोधित करते हुए कहा कि ये सभी जमीनी कार्यकत्र्ता है। ये सभी प्रषासनिक स्तर पर संचालित अन्य जन उपयोगी महत्वाकांक्षी योजनाओं में भी सहयोगी साबित हो सकते है। इनकी मदद अन्य योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए ली जायेगी। विकसित बिहार के सात निष्चय के तहत आर्थि हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुषल युवा कार्यक्रम, हर-घर नल का जल, खुले में शौच से मुक्ति कार्यक्रम में भी इन्हें जिला पदाधिकारी द्वारा जोड़ने की बात कही गयी। उन्होंने साक्षर हुए लोगों में क्षमतावर्द्धन एवं कौषल विकास के लिए उक्त योजनाओं से जोड़े जाने की भी आवष्यकता जतायी। जिला पदाधिकारी द्वारा साक्षरता कर्मियों को सरकार के सात निष्चय की महत्ता बताते हुए कहा कि यह सभी योजनाएं जन हित कारी है। साक्षरता कर्मी वैसे लोगों तक पहुंचे जो जानकारी के अभाव में इस जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे है। उन्होंने इसे एक सामाजिक और पुण्य का काम भी बताया। कार्यषाला के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी साक्षरता कर्मियों को स्वयं एवं दूसरे को भी वत्र्तमान समय की मांग के अनुरूप दख बनने एवं दूसरे को भी प्रेरित करने की अपील की गयी। कार्यषाला को श्री संजय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,साक्षरता, श्री बृज बिहारी भगत, निदेषक, डीआरडीए, श्री रविषंकर, जिला योजना पदाधिकारी, श्री रंजीत कुमार, मुख्य समन्वयक, साक्षरता, संध्या कुमारी, डीआरसीसी प्रबंधक, उमेष कुमार, मुख्य साधनसेवी, संुजीत कुमार ठाकुर, लक्ष्मण भंडारी, नवेन्दू कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: