डब्ल्यूटीओ में भारत के रुख को मंत्रिमंडल की मंजूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जनवरी 2018

डब्ल्यूटीओ में भारत के रुख को मंत्रिमंडल की मंजूरी

wto-india-stand-cabinet-approval
नयी दिल्ली 03 जनवरी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में पिछले महीने अायोजित विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की 11 वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत के रुख का आज अनुमोदन कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में वाणिज्य मंत्रालय के इस आशय के एक ‘नोट’ को आज पूर्व प्रभाव से मंजूरी दी गयी। इस नोट में मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत के हितों की रक्षा, प्राथमिकता और सरोकारों का जिक्र किया गया है।  डब्ल्यूटीओ की मंत्रिस्तरीय बैठक में बाली एवं नैरोबी के संकल्प के अनुसार खाद्य सुरक्षा के लिए भंडारण और कृषि मुद्दों पर स्थायी समाधान तलाशना था। कुछ सदस्य देश सेवा के घरेलू नियमन, मछली पालन पर सब्सिडी, ई. काॅमर्स, निवेश सुविधा और छोटे कारोबार से संबंधित मुद्दों का समाधान चाहते थे। हालांकि इस बैठक में खाद्य सुरक्षा के लिए भंडारण और कृषि से संबंधित मुद्दों पर कोई सहमति नहीं बन सकी और कोई फैसला नहीं हो सका।  वर्ष 2014 और वर्ष 2015 में किए गए फैसलों के अनुसार खाद्य सुरक्षा के लिए भंडारण और कृषि से संबंधित मुद्दों का स्थायी समाधान होने तक इनके लिए अंतरिम व्यवस्था कायम रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: