झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 फ़रवरी

6 दिवसीय धर्म जागरण यात्रा का पहला दिन
  • हम किसी भी धर्म के विरुद्ध नही हे: स्वामी प्रणवानंद सरस्वती 

jhabua news
पारा-- वनवासी अंचल मे शिवरात्री के पावन अवसर पर वृदांवन के महामंडलेश्वर 1008 अचार्य स्वामी प्रणवानंद सरस्वती अपनी छः दिवसीय विशाल धर्म जागरण यात्रा आरंभ आज शुक्रवार 9 फरवरी को ग्राम रोटला से किया। नगर से करिब ढेड किलोमीटर की कलश यात्रा निकाल कर हजारो की संख्या मे आदिवासी बंधुओ ने स्वामी जी का स्वागत किया व ग्राम रोटला मे लेगए। जहा विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुए स्वामी प्रणवानंद जी ने कहा कि हम किसी भी धर्म के आलोचक या विरोधी नही हे। वे अपने धर्म का पालन करे व हमे अपने धर्म का पालन करने दे ।हम धर्म परिवर्तन के सख्त खिलाफ हे। किसी की मजबुरी का फायदा उठाकर ब्लात धर्म परिवर्तन करवाना कहा की नैतिकता हे। धर्म सभा मे स्वामी जी ने माता शबरी व महिर्षि वाल्मीकि के बारे मे विस्तार बताया साथ ही झाबुआ कि संस्कृति व आदिवासी भाईयो के उनके पुर्वजो के बारे मे बताया कि उनके पुर्वज कोन थें। केसा उनका जीवन था व वे किस धर्म का पालन करते थै। पांच परिवार लोटे अपने घर-- धर्म जागरण यात्रा के पहले दिन गाम रोटला मे स्वामी प्रणवानंद सरस्वती जी के द्वारा धर्म की व्याख्या सुन कर धर्म विशेष अपना चुके पांच परिवारो ने आज पुनः वेदिक रिति से हिन्दु मे वापसी की व अपने हिन्दु होने पर गर्व महसुस किया व कहा की हम कतिपय लोगो के बहकावे मे आकर अपने धर्म से भटक गए थै। अपने धर्म मे आकर अपना पन महसुस कर रहे हे। हिन्दु यार्म से बडा कोई धर्म नही हे।  इस अवसर पर स्वामी जी के साथ धर्म यात्रा मे शिवगंगा के महेश जी शर्मा,जीतेन्द्र महाराज रायपुरीया,कानुजी महाराज, संत श्री जोसाजी महाराज ने भी धर्म सभा को संबोधित किया। पश्चात महा प्रसादी वितरीत की गई रोटला मे कार्यक्रम के संयोजक केसरसिह भुरिया थै। वही पर रात्री मे भजन संध्या कर स्वामी जी ने रात्री विश्राम भी रोटला मे ही किया। इस अवसर पर हजारो कि संख्या मे आदिवासी श्ऱद्धालु उपस्थित थै।    

भाजपा के अल्पकालीन एवं पुर्णकालिन विस्तार कार्यकर्ताओ का वर्ग सम्पन्न

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी मंडल कल्याणपुरा का 11 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के द्वितीय चरण के कार्यक्रमो को लेकर अल्पकालीन ओर पूर्णकालीन विस्तारक कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय वर्ग ग्राम डुंगराधन्ना में भाजपा जिलाध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं झाबुआ विधायक शांतीलाल बिलवाल के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उक्त वर्ग मे अपेक्षित 85 कार्यकर्ताओ को एक दिवसीय वर्ग के दौरान 11 से 22 तक मतदान केन्द्रो पर किये जाने वाले करणीय कार्यो के बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष ने संबोधित कर प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर भावसार ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता एक सप्ताह के करणीय कार्यो को लेकर अपने मतदान केन्द्र ग्राम केन्द्र स्तर पर जुट जाये। ओर घर घर जाकर भाजपा सरकार की रीति नीति एवं  पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संदेशों से युक्त परिपत्रो को घर घर पहुचाये। तथा  केंद्र एवं प्रदेष सरकारो की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में जन जन को अवगत करवाये। आपने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो पर चलकर केन्द्र एवं प्रदेश की सरकारे जनता जनार्दन का सर्वागींण विकास हेतु प्रतिबद्वता से कार्य कर रही है जिसके सार्थक परिणाम जनता के सामने दिखने लगे है। इस अवसर पर क्षैत्रीय विधायक बिलवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रत्येक कार्यकर्ता के व्यक्तिव विकास के लिये सहायक सिद्व होगा। हमारी सरकारो ने प्रदेश के सर्वागीण विकास हेतु कई महत्वाकांक्षी योजनाएॅ लागु कर प्रदेश की तकदीर व तस्वीर बदलने में मुख्यमंत्री ने कोई कसर नही रखी 165 योजनाओ के माध्यम से हम जनता के सर्वागीण विकास हेतु एवं सर्वहारा वर्ग को उपर उठाने के लिये निरंतर कार्य कर रहे है। प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित सभी विस्तारक कार्यकर्ता बंधु झोपडे झोपडे खोपडे खोपडे यह बात लेकर सात दिवस कार्यक्रमो के माध्यम से घर घर पहुचे । इस अवसर पर सात दिवसी करणीय कार्यो का वाचन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल के प्रभारी ओ पी राय द्वारा कार्यकर्ता के समक्ष रखा गया। स्वागत भाषण भाजपा के मडल अध्यक्ष सुरेन्द्रसिह चैहान द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो को सर्वश्री कल्याणसिंह डामोर मेगजी अमलियार रामचंद्र भाभोर विलियम भाभोर आदि ने संबोधित कर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कल्याणपुरा के मंडल उपाध्यक्ष लिंबाभाई डामोर द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मंडल के महामंत्री प्रकाश राठौड बहादुर मालीवाड सहित मंडल के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 

कार्यकर्ता पंडितजी के विचारो को जन जन तक पहुचाने हेतु तैयार हो जाये- दौलत भावसार - भाजपा जिलाध्यक्ष

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय सुखदेव विहार परिसर में नगर के अल्पकालीन एवं पूर्णकालिन विस्तारक का एक दिवसीय प्रषिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भावसार एवं इंदौर से आये श्री अष्विन षुक्ला द्वारा उपस्थित मंडल पदाधिकारीयो जिला पदाधिकारी एवं अल्पकालीन पूर्णकालीक विस्तारक को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यो मे से पंडित दीनदयालजी उपाध्याय एक थे। आज उनके द्वारा रचित एकात्म मानववाद दर्शन को अपना आदर्श मानकर केन्द्र की सरकार एवं 19 राजयो में भाजपा की सरकारे काम कर रही है हम सब सौभाग्यषाली है कि उनके विचारो को जन जन तक पहुचाने का अवसर हमे जन्म षताब्दी वर्श के दोरान द्वितीय चरण के कार्यक्रम के अवसर पर मिला है। हम पंडितजी के विचारो के साथ केन्द्र की एवं प्रदेश की भाजपा सरकारो की जनहितेषी योजनाओ को जन जन तक पहुचाने का सदप्रयास करे। आपने कहा कि मिशन 2018 में मिलने वाली चुनोतियो के लिये हम सब एकजुट होकर एक स्वर में गुनगुनाना सीखे। क्योकि नरेन्द्र मोदी के नेतत्व एवं भाजपा की राष्टवादी विचारधारा को  अन्य राजनैतिक दल एवं इनसे जुडे संगठन जो अराश्टीय गतिविधि में संलग्न है वे पचा नही पा रहे है। इस अवसर पर संभागीय नेतत्व के निर्देष पर झाबुआ मंडल की बैठक लेने आये श्री अष्विन षुक्ला द्वारा केद्र एवं प्रदेष सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ पर प्रकाश डाला ओर कहा कि आज कोइ्र भी व्यक्ति सरकार की योजनाओ से अछुता नही रहा है हम इसका गुणगान 7 दिवसीय करणीय कार्यो के दरमियान घरघर दस्तक देकर जनता को बताये। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य षेलेष दुबे द्वारा भी कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर सात दिन तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान के करणीय कार्यो का वाचन नगर महामंत्री कीत्रि भावसार द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन किया वही आभार प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के नगर उपाध्यक्ष अंकुर पाठक द्वारा किया गया। प्रशिक्षण वर्ग मे जिला पदाधिकारीसर्वश्री अजय पोरवाल, ओ पी राय, सावित्री मेडा, महेन्द्र तिवारी, गणेश उपाध्याय विकास शाह सायराखान, तथा मंडल पदाधिकारी अंकुर पाठक जुवानंिसह गुंडिया धनसिंह बारिया बंसती बारिया मयुरी चैहान आशा डामोर इरषाद कुरेषी अमरीष त्रिवेदी योगेष नाहर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री आषिश श्री गुर्जरगोड समाज के जिलाध्यक्ष नियुक्त

झाबुआ। अंतर्राश्ट्रीय गुर्जर गौड  ब्राहमण समाज की ईकाई इंदौर द्वारा झाबुआ के युवा नेता श्री आषिश षर्मा को झाबुआ जिला अंतराॅश्टीय गुर्जर गोड ब्राहमण महासभा झाबुआ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति श्री आर सी षर्माजी द्वारा की गई है। श्री आषिश षर्मा की नियुक्ति में गुर्जरगोड ब्राहमण सभा में हर्ष व्यापत है श्री षर्मा के अध्यक्ष बनने पर इनके समाजजनो के साथ स्नेहजनो एवं षुभचिंतको ने बधाइयाॅ प्रेषित की है।  भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार , ओपी राय छगनलाल जायसवाल कीर्ती भावसार अंकुर पाठक आदि ने बधाइयाॅ दी।

भाजपा के समर्पण निधि कार्यक्रम के लिये प्रभारी एवं वक्ताओ की सूची घोषित भाजपा जिलाध्यक्ष ने की

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस 11 फरवरी के अवसर पर भाजपा द्वारा मनाये जाने वाले समर्पण दिवस कार्यक्रम के लिये जिले के भाजपा के 17 संगठनात्मक मंडलो के लिये भाजपा जिलाध्यक्ष दोलत भावसार द्वारा संमपर्ण निधि के प्रभारी जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया व जिला सह प्रभारी विश्वास सोनी से विचार विमर्श करने के पश्चात प्रभारी एवं वक्ताओ केे नामो की घोषणा कर दी है। आज भाजपा द्वारा 17 ही संगठनात्मक मंडलो में  पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस के अवसर पर समर्पण निधि के कार्यक्रमो का आयोजन किया जावेेगा उनके मंडल सहप्रभारी इस प्रकार है-
झाबुआ नगर मंडल प्रमुख वक्ता ’- श्री दौलत भावसार जिलाध्यक्ष
झाबुआ नगर मंडल प्रभारी - श्री अंकुर पाठक नगर उपाध्यक्ष
झाबुआ ग्रामीण प्रमुख वक्ता - श्री शांतीलाल बिलवाल विधायक झाबुआ
झाबुआ ग्रामीण मंडल प्रभारी - श्री ओमप्रकाश शर्मा पत्रकार
कल्याणपुरा मंडल प्रमुख वक्ता - श्रीमती संगीता सोनी
कल्याणपुरा मंडल प्रभारी - श्री ओ पी राय झाबुआ
कंुदनपुर मंडल प्रमुखवक्ता - श्री थावरसिंह भुरिया जिला महामंत्री
कुंदनपुर मंडल प्रभारी - श्री शेलेन्द्र सोलंकी
रानापुर नगर प्रमुखवक्ता - श्री प्रवीण सुराणा
कुंदनपुर मंडल प्रभारी - श्री लक्ष्मणसिंह नायक
रानापुर ग्रामीण प्रमुखवक्ता - श्रीमती सुनीता अजनार
रानापुर ग्रामीण प्रभारी - श्री गोविन्द अजनार
थांदला नगर प्रमुखवक्ता - श्री गैदालाल वामनकर पुर्णकालिक
थांदला नगर प्रभारी - श्री अमित शाह
थांदला ग्रामीण प्रमुखवक्ता - श्री विश्वास सोनी
थांदला ग्रामीण प्रभारी - श्री गणराज आचार्य
मेघनगर नगरमंडल प्रमुखवक्ता - श्री प्रफुल्ल गादिया जिला महामंत्री
मेघनगर नगर मंडल प्रभारी - श्री गौरव खण्डेलवाल
मदरानी मंडल प्रमुखवक्ता - श्री कलसिंह भाभोर विधायक
मदरानी मंडल प्रभारी - श्री फकीरचंद राठौड
नौगावा मंडल प्रमुखवक्ता - श्री संतोष सोनी
नौगावा मंडल प्रभारी - श्री जुवानसिह परमार
खवासा मंडल प्रमुखवक्ता - श्री राजू डामोर
खवासा मंडल प्रभारी - श्री राजमल चोपडा
पेटलावद नगर मंडल प्रमुखवक्ता - श्री गोरसिंह वसुनिया
पेटलावद नगर मंडल प्रभारी - श्री विनोद भण्डारी
पेटलावद ग्रामीण मंडल प्रमुखवक्ता - श्री सुरेन्द्रंिसह मोटापाला
पेटलावद ग्रामीण मंडल प्रभारी - श्री लोकेन्द्र कटकानी
रायपुरिया मंडल प्रमुखवक्ता - श्री हेमंत भटट
रायपुरिया मंडल प्रभारी - श्री भरत पाटीदार
रामा मंडल प्रमुख वक्ता - श्री शेलेष दुबे
रामा मंडल प्रभारी - श्री मुलचंद बामनिया
पारा मंडल प्रमुख वक्ता - सुश्री निर्मला भुरिया विधायक
पारा मंडल प्रभारी - श्री महेन्द्र तिवारी
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज जिले में होने वाले 17 मंडलो के कार्यक्रमो के वक्ताओ व प्रभारीयो के नाम उपरोक्तानुसार रहेेगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मिडिया प्रभारी अंबरीष भावसार ने दी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त समन्वयक शाहनवाज शेख जिले के 2 दिवसीय दौरे पर

झाबुआ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त समन्वयक शाहनवाज शेख दिनांक 12 फरवरी को झाबुआ जिले के 2 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एवं जिले में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए वे जिले एवं ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ बैठक लेंगे। इस अवसर पर वे जिले के ब्लॉको में कांग्रेस पदाधिकारियो के साथ बैठक करेंगे। दिनांक 12 फरवरी को वे मेघनगर एवं मदरानी ब्लाॅक के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक मेघनगर में प्रातः11 बजे, थांदला एवं काकनवानी ब्लॉक के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक थांदला में दोपहर 1 बजे, खवासा ब्लॉक के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक दोपहर 2 बजे लेंगे। तत्पश्चात वे दोपहर 3 बजे पेटलावद, 5 बजे सारंगी एवं शाम 6 बजे झकनावदा में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेट करेंगे एवं बैठक लेंगे। दिनांक 13 फरवरी को वे प्रातः 11 बजे स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर झाबुआ एवं कल्याणपुरा ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारी की बैठक लेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे राणापुर एवं कुंदनपुर ब्लॉक की बैठक राणापुर में एवं रामा ब्लॉक की बैठक रामा में शाम 4 बजे लेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई सहित विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इस बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।

’ झाबुआ जिले के बाॅडी बिल्डर नेषनल मेें ’’

jhabua news
झाबुआ । म0प्र0 बाॅडी बिल्डिंग एसोषियसन के तत्वाधान में नेहरू स्टेडियम इंदौर में आयोजित स्टेट ट्रायल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय खिलाडी ,कोच एवं स्टेट रेफरी श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन में झाबुआ जिले से चयनित बाॅडी बिल्डर प्रतिभागी बने, जहां पेटलावद से जूनियर में मानव परमार, सिनियर में सुनिल मुलेवा, हरीदेव परमार, कमलेष परमार व झाबुआ से सीनीयर में गुलाबसिंग द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्षन कर नेषनल हेतु चयनित हुये  । राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी द्वारा बताया गया कि जिले में कुष्ती बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग के साथ ही वेट लिफ्टिंग के खिलाडी भी तैयार किये जा रहे है, जिनके द्वारा समय समय पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्षन करते हुये झाबुआ जिलेे का नाम रोषन किया गया है । 54 वी नेषनल जूनियर एवं मास्टरर्स बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनषीप 24 व 25 फरवरी 2018 को सीहोर में एवं सीनियर नेषनल 23, 24, 25 मार्च 2018 को गुवाहाटी में होने जा रही है , जिसमें झाबुआ जिले के चयनित बाॅडी बिल्डिंग के खिलाडी हिस्सा लेगे । जिले में खेल गतिविधियों को आगे बढाने में श्री वाजपेयी के सहयोगी साथी पेंटलावद से श्री आषीष बावीसकर, राजेषजी जैन, सुनिल मुलेवा, सौरभजी, थांदला से श्री कपीलजी, मेघनगर से सुभाषजी कर्णावत, बंटी यादव, आदि द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है , उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदरसिंह चंदेल एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

ऐसे षिविर के आयोजन से समाजसेवा का जज्बा बढ़ता है -ः श्री भंडारी
  • सामूहिक रूप से कार्य करने से सफलता अवष्य प्राप्त होती है -ः श्री अनिजवाल
  • रोसेयो षिविर का हुआ शुभारंभ

झाबुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित 7 दिवसीय षिविर में आप छात्र-छात्राओं को ग्रामीण परिवेष के कई नए अनुभव प्राप्त होंगे। महाविद्यालयीन षिक्षा अर्जित करने केसाथ साथ क्षेत्र के ग्रामीण परिवेष में 7 दिन आप लोग विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यम से इस गांव के वास्तविक हालात को पहचानन में सफल होंगे। भारत गांव का देष है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांव में बसती है। अतः आप सभी को भी इन 7 दिनों में इस गांव के बारे में सभी जानकारियां एकत्रित कर अपने अनुभवों को बढ़ाना है। उक्त उद्गार सात दिवसीय रोसेयो षिविर का शुभारंभ करते हुए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने व्यक्त किए। आपने आगे कहा कि इस तरह के षिविर का आयोजन से हमारे मन में सेवा भावना का जज्बा बढ़ता है। षिविर के माध्यम से आप गांव मेंऐसे बच्चों को चयनित करे, जो षिक्षा से वंचित है। साथ ही ऐसे वृद्धजनों का भी पता लगाए, जिन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, या फिर वे गंभीर बिमारी से ग्रसित होकर अपना उपचार नहीं करवा पा रहे है। तभी सहीं मायने में आपका षिविर में सहभागिता करना सफल हो सकेगा। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य एचआर अनिजवाल ने कहा कि कोई भी काम अकेला व्यक्ति नहीं कर सकता है, परन्तु वहीं कार्य सामूहिक रूप से हो सकता है, तो निष्चित सफलता मिलती ही है। आप इस षिविर में सात दिन के लिए अपनी सेवाएं ग्राम को देंगे और इस दौरान आपको कई अनुभव भी मिलेंगे।

प्रांतीय एवं विष्वविद्यालयीन स्तर पर होगा चयन
कार्यक्रम के उद्देष्य एवं रूपरेखा के बारे में राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. गीता दुबे ने बताया कि रासेयो इकाई की झाबुआ महाविद्यालीन टीम दो विंग में कार्य कर रहंी है और दोनो विंगों का संयुक्त षिविर ग्राम कागझर में आयोजित किया गया है। इस षिविर में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहीं है तथा ये 7 दिनों तक राष्ट्रीय सेवा योजना समिति द्वारा निर्धारित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता करंगेे। डाॅ. दुबे ने आगे बताया कि षिविर मंे हिस्सा लेने पर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना का बी श्रेणी का प्रमाण-पत्र प्राप्त होगा तथा अच्छे कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन आगामी समय में विष्वविद्यालय स्तर एवं प्रांतीय स्तर पर भी होगा।

व्यक्तित्व एवं कृतित्व का विकास होगा
इस अवसर पर विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो. डाॅ. रविन्द्रसिंह, डाॅ. जेसी सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए षिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं आषा व्यक्त की कि इन सात दिनों में षिविर के भाग ले रहे छात्र-छात्राआंे के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का विकास होगा तथा सेवा भावना की आज जो संपूर्ण राष्ट्र को आवष्यकता है, उनमें ये छा़त्र-छात्राएं आगे आएंगे।

मंत्रोच्चार के साथ की गई पूजन
आयोजन के शुभारंभ के अवसर पर सर्वप्रथम रोसेयो के आदर्ष व्यक्तित्व स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती देवीजी के चित्रों पर पुषमाला पहनाकर एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। साथ ही विभिन्न मंत्रोच्चार के मध्य पूजन की गई तथा छात्र-छात्राओं द्वारा रासेयो के गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. विनोद खत्री, डाॅ. गोपाल भूरिया, प्रो. जवसिंह भूरिया, प्रो. आरएस अजनार, प्रो. व्हीएस मेड़ा, प्रो. लक्की सिसौदिया सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण उपस्थित थे। षिविर की व्यवस्था का संचालन प्रो. मनीष सिसौदिया एवं प्रो. राजू बघेल कर रहे है। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन रोसेयो के पूर्व छात्र पंकज पाल, कु. आयुषी एवं कु. श्वेता ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय ग्राम कागझर के अध्यापकगण तथा विद्यार्थी भी मौजूद थे। अंत मंे ‘हम होंगे कामयाब’ गीत सामूहिक रूप से सभीजनों द्वारा गाया गया।

जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ -1 में विज्ञान प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

झाबुआ। जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ -1 में विज्ञान प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया । जिसमें सभी सदनों के छात्र-छात्राओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की विज्ञान षिक्षिका सुश्री लक्ष्मी मधुकर ने किया । सर्व प्रथम उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया । प्रतियोगिता में षिवालिक सदन के छात्र प्रथम स्थान पर रहे । द्वितीय स्थान पर उदयगिरी सदन रहा । अरावली सदन तृतीय स्थान पर रहा । प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के  प्राचार्य श्री अब्दुल हमीद ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं हमारे जीवन में  विज्ञान के महत्व पर प्रकाष डाला । प्रतियोगिता के निर्णायक सुश्री नूपुर सिंह एवं सुश्री सीमा मेहरा रहे । कार्यक्रम के आयोजक श्री रोनक पंण्ड््या एवं श्री गोविन्द चैहान रहे ।  आभार प्रदर्षन  श्री मोनू कुमार द्वारा किया गया ।

जिले के ब्रहा्राकुमारिज संस्थाओं में 13 फरवरी को महाषिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा, दस दिवसीय महोत्सव होगा

झाबुआ। जिला मुख्यालय पर ग्राम गोपालपुरा में स्थित श्री प्रजापिता ब्रहा्राकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय सहित जिले की सभी ब्राह्राकुमारिज संस्थाओं पर 13 फरवरी को महाषिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर संस्थाओं पर षिव बाबा को भोग लगाने के साथ षिव ध्वज फहराई जाएगा। ग्राम गोपालपुरा स्थित संस्था पर सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने बताया कि झाबुआ के ग्राम गोपालपुरा स्थित संस्था पर 13 फरवरी को सुबह साढ़े 5 बजे से मेडिटेषन किया जाएगा। साढ़े 7 बजे से दोेनो दीदी द्वारा महाषिवरात्रि पर्व के महत्व के बारे में उपस्थित भ्राता-बहनो को जानकारी दी जाएगी। 9 बजे षिव बाबा को भोग लगाया जाएगा। भोग के बाद षिव ध्वज लहराया जाएगा। तत्पष्चात् सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें सभी समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहकर अपने-अपने उद्बोधन में महाषिवरात्रि के महत्व को प्रतिपादित करेंगे एवं षिव बाबा के जीवन के बारे में प्रकाष डालेंगे। कंेद्र पर षिवरात्रि के महत्व को प्रतिपादित करती आध्यात्मिक प्रदर्षनी भी लगाई जाएगी। इस दिन जिले की अन्य सभी ब्रहा्राकुमारिज संस्थाओं पर भी षिव बाबा को भोग लागने के साथ पर्व के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।

पेटलावद में 14 को यात्रा निकाली जाएगी
पेटलावद में स्थित सेंटर पर 14 फरवरी को षिवरात्रि पर्व मनााय जाएगा। इस दिन षिव मंदिर से यात्रा निकली जाएगी। इससे पूर्व मंदिर पर ध्वज लहराया जाएगा। यात्रा में सर्व आत्माओं के परम् पिता षिव बाबा की विषेष झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। दस दिवसीय महोत्सव के तहत सभी केंद्रों पर 7 से 8 बजे एवं शाम को 4 सेे 5 तथा 5 से 6 बजे तक आने वाले षिवरार्थियों को षिवजी का महीमा बताने के साथ ही मेडीटेन भी करवाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम 23 फरवरी तक चलेंगे। बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने सभी जिलेवासियों से केंद्रों पर पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

प्रभु को देखकर हर्ष के अश्रु बहे तो ही भक्ति सार्थक -ः मुनि श्री राजधर्म विजयजी मसा
  • बावन जिनालय में हुआ धर्मसभा का आयोजन

jhabua news
झाबुआ। कलीकुंड पाष्र्वनाथ तीर्थ उद्धारक आचार्य राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के षिष्यरत्न आचार्य भगवंत श्री राजपरम सूरीष्वरजी मसा आदि ठाणा-5 का शनिवार को सुबह 9 बजे प्राचीन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पर मंगल प्रवेष हुआ। आचार्य भगवंत की आगवानी श्री महावीर बाग पर श्री संघ अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता, कांतिलाल बाबेल, राजेन्द्र आर भंडारी एवं मनोहर मोदी द्वारा की गई। यह जानकारी देते हुए सुश्रावक संजय मेहता ने बताया कि गुजरात के कलीकुंड पाष्र्वनाथ तीर्थ से विहार करते हुए आचार्य श्री आदि ठाणा-5 का मेघनगर से झाबुआ के लिए सुबह विहार किया। फुलमाल तिराहे पर पूज्य श्रीजी के साथ श्री संघ के रिंकू रूनवाल, राजेन्द्र आर भंडारी, पुलिस प्रषासन की ओर से प्रधान आरक्षक नानुराम एवं आरक्षक भदु निनामा आदि ने पैदल चलकर सेवा प्रदान की। पूज्य श्रीजी द्वारा महावीर बाग में दर्षन वंदन करन ेके पश्चात् श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पधारे।

भावनात्मक धर्म लाभ लेने का प्रयास करे
यहां गुरू हाॅल में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री राजधर्म विजयजी मसा ने कहा कि जब हम मंदिर की प्रभु प्रतिमा के दर्षन करे तो भक्ति में हर्ष के अश्रु बह जाना चाहिए, तभी वह भक्ति सार्थक है। मुनिश्री ने आगे कहा कि यह प्रवृत्ति काल काफी अच्छा है तो निवृत्तिकाल को भी भी अच्छी तरह से संभालना होगा। मुनिश्री ने आगे कहा कि धर्म क्रिया आप क्या करते है, यह महत्वपूर्ण नहंी है। महत्वपूर्ण यह है कि आप की उस क्रिया में अंतर के भाव कितने है। आपकी भाव दषा क्या है। इसलिए हम भावनात्मक धर्म लाभ लेने का प्रयास करे, तभी धर्म क्रिया सार्थक बनेगी एवं मोक्ष सुख प्राप्त करने में सहायक होगी। साधर्मी भक्ति का लाभ प्रतीक मनोहर मोदी परिवार ने लिया। इस अवसर पर श्री संघ के धर्मचन्द मेहता, डाॅ. प्रदीप संघवी, विजय कटारिया, अषोक संघवी, मांगूबेन सकलेचा, लीलाबेन भंडारी, शीला कटारिया आदि उपस्थित थी।

श्री सम्मेद षिखर तीर्थ पर वर्षावास करेंगे
श्री मेहता ने बताया कि पूज्य आचार्य भगवंत यहां से श्री मोहनखेड़ा तीर्थ, भोपावर, अमझेरा, इंदौर हाते हुए झारखंड राज्य में स्थित श्री सम्मेद षिखरजी पहुंचेंगे एवं 2018 का वर्षावास वहीं करेंगे। ज्ञातव्य है कि पूज्य श्रीजी मालवा क्षेत्र में प्रथम बार पधारे है।

पत्रकार स्वयं अपनी पहचान बनाये, मीडिया संवाद कार्यक्रम में अतिथि वक्ताओं ने रखे अपने विचार

jhabua news
झाबुआ । जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार आज 11 फरवरी को झाबुआ जिले की तहसील राणापुर में मीडिया संवाद प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मीडिया संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. नवीन आनंद जोशी एवं राजू कुमार ने मीडिया प्रतिनिधियों को समाचार लेखन, समाचार की संरचना, समाचार लेखन की विभिन्न शैलिया, प्रभावी समाचार लेखन, समाचार संपादन की बदलती प्रक्रिया, समाचार में नई तकनीको का प्रयोग, अधिमान्यता ,संविधान में उल्लेखित प्रेस कानून एवं प्रेस संबंधी दिशा निर्देशो की जानकारी दी। अतिथि वक्ताओं ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाचार लेखन ऐसा करे जो सभी पाठकों को अपनी ओर आकर्षित कर पाये। लेखन कार्य में ऐसा प्रभाव होना चाहिए कि झाबुआ के पत्रकार को दिल्ली, बाम्बे व मध्यप्रदेश में उसके नाम से जाना जाये ना कि किसी समाचार पत्र या चैनल के नाम से जाना जाये। आप समाचार लेखन तथ्यात्मक, सटीक, निष्पक्ष एवं प्रभावी ढंग से करे। व्यक्ति विशेष को केन्द्र में रखकर समाचार लेखन नहीं किया जाना चाहिए। वाटसाप, फेसबुक पोर्टल पर चलने वाली खबरो की प्रमाणिकता जानने के बाद ही उन्हें आगे बढाये। खबरों की संख्या अधिक बढाने की बजाय कम,अच्छी सटीक एवं असरदार खबर लिखी जाना चाहिए। कार्यशाला में बडी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। मीडिया संवाद कार्यशाला का शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल ने किया। कार्यक्रम को राणापुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री कन्हैयालाल पंचाल,पत्रकार संघ के अध्यक्ष डाॅ भगवानदास काबरा एवं श्री संजय अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यशाला का संचालन पत्रकार श्री सुरेश समीर ने किया। जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल ने अधिमान्यता के लिए आॅनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे मे जानकारी दी एवं आभार प्रदर्शन पत्रकार श्री मनोहर सोनी ने किया।
  
विशिष्ट शैक्षणिक संस्थाओ में प्रवेश के लिए आॅनलाईन परीक्षा 4 मार्च को
  • आवेदन 15 फरवरी तक आमंत्रित

झाबुआ ।शैक्षणिक सत्र 2018-19 में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विभागीय विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश पूर्णतः आॅनलाईन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जावेगा। सहायक आयुक्त श्री गणेश भाबर ने बताया कि आगामी सत्र 2018-19 में जिले की विभागीय विशिष्ट संस्थाओं जिला स्तरीय उत्कृष्ट उमावि. झाबुआ, एकलव्य माॅडल आवासीय उमावि. अगराल, मोरडुंडिया, 06 विकास खण्ड के कन्या शिक्षा परिसरों में प्रवेश हेतु परीक्षा आॅनलाईन आयोजित की जावेगी। प्रवेश परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से प्रारंभ हो गई है एवं आवेदन 15 फरवरी तक भरे जा सकेगे। प्रवेश परीक्षा 4 मार्च रविवार को प्रातः 9.45 से 12.15 बजे तक आयोजित होना प्रस्तावित है। इस बार उक्त प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से आॅनलाईन होगी, अर्थात बच्चो को कम्प्यूटर पर बैठकर ही आॅनलाइन परीक्षा देना होगी। यह परीक्षा 1 घण्टे 30 मिनट की होगी। परीक्षा का माध्यम हिन्दी व अंग्र्रेजी रहेगा। परीक्षा संबंधी विस्तृत निर्देश प्राप्त होते ही पृथक से प्रसारित किये जावेगे। सहायक आयुक्त द्वारा सभी संकुल प्राचार्यो को अपने अधीनस्थ कक्षा 5 वी एवं 8 वी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इस बाबद जानकारी दे कर बच्चों को आॅनलाईन परीक्षा देने हेतु प्रोत्साहित व प्रशिक्षित करने संबंधी निर्देश प्रसारित किये गये है साथ ही विभागीय विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावकों को आॅनलाईन परीक्षा की अच्छी तैयारी कर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपील की है।

प्रायवेट स्कूलों की मान्यता आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 फरवरी

झाबुआ । प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत प्रायवेट स्कूल की नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिये ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढाई गयी है। पहले यह तिथि 20 जनवरी थी।  संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने बताया कि कक्षा-आठवीं तक संचालित प्रायवेट स्कूल की नवीन मान्यता अथवा जिन स्कूलों की पूर्व मान्यता 30 नवम्बर, 2018 तक समाप्त हो रही है, वे मान्यता नवीनीकरण के लिये 15 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक 20 फरवरी तक ऐसे स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाईन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षाधिकारी को देंगे, जिनके द्वारा मान्यता आवेदनों का 28 फरवरी तक निराकरण किया जायेगा। शिक्षा का अधिकार कानून के प्रावधान अनुसार प्रायवेट स्कूल की प्रथम प्रवेशित कक्षा में वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के निरूशुल्क प्रवेश के लिये आगामी शैक्षणिक सत्र 2018-19 की प्रवेश प्रक्रिया में उन्हीं प्रायवेट स्कूल को शामिल किया जायेगा, जिनके द्वारा नियत तिथि तक मान्यता नवीनीकरण करवा लिया गया हो।

विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन

झाबुआ । राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च  के उपलक्ष्य में उपभोक्ता संरक्षण विषय पर जिले की शालाओं में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रथम पुरस्कार 6 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 4 हजार रूपए एवं तृतीय पुरस्कारर 2 हजार रूपए दिया जायेगा।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाडी, कार्यकर्ता पुरस्कृत होंगी

झाबुआ । एकीकृत बाल विकास परियोजना योजनान्तर्गत आंगनवाडी केन्द्र के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के क्रियान्वयन में गुणात्मक एवं संख्यात्मक दृष्टि से उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाडी  कार्यकर्ताओं को जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। जिला स्तर पर चयनित उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रथम चयनित आंगनवाडी, कार्यकर्ता को 10 हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र का पुरस्कार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को प्रदान किया जायेगा। जिला एवं राज्य स्तर से चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 50 हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

पंजीयन कार्य 12 फरवरी से

झाबुआ ।मुख्यमंत्री भावांतर योजना के तहत जिले में 12 फरवरी से 12 मार्च के मध्य चना, मसूर, सरसो एवं प्याज का निःशुल्क पंजीयन गेहूं, धान, का ई-उपार्जन करने वाली समस्त प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में किया जाएगा। एनआईसी द्वारा तैयार किए गए रबी के लिए भावांतर भुगतान के पोर्टल पर इन पंजीयन केन्द्रों पर निःशुल्क पंजीयन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसान आधारकार्ड, समग्र आईडी नम्बर, भूमि दस्तावेज तथा बैंक पासबुक की कॉपी आदि दस्तावेज के आधार पर संबंधित प्राथमिक कृषि सहकारी समिति में अपनी फसल का पंजीयन करा सकेंगे।

9 फरवरी को नवीनीकरण से शेष रही 8 देशी एवं 6 विदेशी मदिरा की दुकानों के निष्पादन की कार्यवाही 15 फरवरी को

झाबुआ । वर्ष 2018-19 के लिए झाबुआ जिले में स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा की फूटकर बिक्री की दुकानों के निष्पादन के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार 9 फरवरी को नवीनीकरण से शेष रही 8 देशी एवं 6 विदेशी मदिरा की दुकानों के निष्पादन की कार्यवाही 15 फरवरी को लाॅटरी के माध्यम से की जाएगी। इस के लिए आवेदन पत्र 15 फरवरी को अपरान्ह साढे 12 बजे तक क्रय किए जा सकेंगे तथा भरे हुए आवेदन पत्र 15 फरवरी को अपरान्ह 2 बजे तक जमा होगें। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष मे 15 फरवरी को शाम 4 बजे से नवीनीकरण के इच्छुक आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदनो का लाॅटरी द्वारा निराकरण किया जाएगा। आवेदक अपनी धरोहर राशि, खपत एवं डयूटी की दर, आवेदन क्रय करने, भरने तथा जमा करने की प्रक्रिया, निष्पादन स्थल आदि की जानकारी इच्छुक व्यक्तियों द्वारा जिला आबकारी अधिकारी जिला झाबुआ के कार्यालय से अवकाश के दिनो सहित किसी भी दिन में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 16 फरवरी को

झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत ढोल्यावाड जनपद पंचायत रानापुर में 16 फरवरी शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।

महिलाओं/छात्राओ के पिंक ड्रायविंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित

झाबुआ । परिवहन विभाग और महिला सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार महिलाओ एवं छात्राओं के निःशुल्क लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए आरटीओ कार्यालय झाबुआ में 8 फरवरी को शिविर लगाकर निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये। शिविर की शुरूआत में जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में परिवहन विभाग की सहभागिता की रूपरेखा प्रस्तुत की गई साथ ही यातायात नियमों का पालन कर स्वयं को सुरक्षित रखने की जानकारी दी गई। पिंक लायसेंस शिविर में स्कूलो एवं महाविद्यालय की कुल 450 बालिकाओं  एवं महिलाओ के लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये व कार्यालय द्वारा सभी लायसेंस जारी कर महिला बाल विकास विभाग द्वारा वितरण करने हेतु सौपे गये। शिविर में जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल सहित स्टाॅफ के महेन्द्र पारिया उपस्थित थे।

कुटीर ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । जिला पंचायत में कार्यरत कुटीर ग्रामोद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं आर्थिक कल्याण योजना के तहत सेवा एवं उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण उपलब्ध कराने के लिए इच्छुक व्यक्तियों से विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए आवेदक को म.प्र. का मूल निवासी होना चाहिए और 18 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक का कोई सदस्य बैंक डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। विस्तृत जानकारी हेतु उक्त विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

पंजीयन कार्य 12 फरवरी से

झाबुआ । मुख्यमंत्री भावांतर योजना के तहत जिले में 12 फरवरी से 12 मार्च के मध्य चना, मसूर, सरसो एवं प्याज का निःशुल्क पंजीयन गेहूं, धान, का ई-उपार्जन करने वाली समस्त प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में किया जाएगा। एनआईसी द्वारा तैयार किए गए रबी के लिए भावांतर भुगतान के पोर्टल पर इन पंजीयन केन्द्रों पर निःशुल्क पंजीयन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसान आधारकार्ड, समग्र आईडी नम्बर, भूमि दस्तावेज तथा बैंक पासबुक की कॉपी आदि दस्तावेज के आधार पर संबंधित प्राथमिक कृषि सहकारी समिति में अपनी फसल का पंजीयन करा सकेंगे।

परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनिट पहले मिलेगा प्रवेश

झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक परीक्षा-2018 दिनांक 01 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। जिसमें परीक्षा केन्द्र पर नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 08.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 08.45 बजे के पश्चात किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी प्रकार हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक परीक्षा-2018 में सम्मिलित होने वाले दृष्टिहीन, मूक बधिर दिव्यांग छात्रों के लिए नियमित, स्वाध्यायी समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा कक्ष में दोपहर 12.30 बजे उपसिथत होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में दोपहर 12.45 बजे के पश्चात किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी को

झाबुआ । म.प्र. लोकसेवा आयोग इंदौर द्वारा आगामी 18 फरवरी को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2ः15 से शाम 4ः15 बजे तक दो सत्रों में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2018 का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्या केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि वे आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार परीक्षा की संपूर्ण तैयारी की जाना सुनिश्चित करें ताकि यह परीक्षा सभी सुविधाओं सहित शांतिपूर्ण, निर्विध्न और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के परिणाम घोषित

झाबुआ । राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चयन परीक्षा 2017-18 के परिणाम स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल ूूूण्मकनबंजपवदण्उचण्हवअण्पद पर देखे जा सकते हैं। इस पोर्टल पर चयनित विद्यार्थियों की श्रेणीवार सूची उपलब्ध है। चयनित विद्यार्थी द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिये प्रवेश-पत्र स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश-पत्र एन.सी.ई.आर.टी. की वेबसाइट ूूूण्दबमतजण्दपब.पद पर अप्रैल से उपलब्ध होंगे। द्वितीय स्तर की परीक्षा 13 मई को आयोजित की जायेगी। गत 5 नवम्बर, 2017 को सम्पन्न हुई इस परीक्षा में प्रदेश में 275 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

दुकान विहिन पंचायत में उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 15 मार्च तक आनलाईन आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । म.प्र.सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के प्रावधानों के तहत झाबुआ जिले की दुकानविहीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोलने एवं विक्रेता विहीन उचित मूल्य दुकान से संबद्ध ग्राम पंचायत में नवीन उचित मूल्य दुकान आबंटन हेतु आनलाईन आवेदन 1 मार्च 2018 से 15 मार्च 2018 तक आमंत्रित किये गये है। ऐसी दुकानों के संचालन के इच्छुक समूह, समिति, संस्थाओं द्वारा यह आवेदन ऑनलाईन भरे जा सकते है। दुकानविहीन ग्राम पंचायतों के नामों की सूची एवं विक्रेताविहीन उचित मूल्य दुकानों की सूची आवेदन पत्र का प्रारूप, निर्देश की प्रति खाद्य विभाग की वेबसाईट ूूूण्देिंण्ेंउंहतंण्हवअ.पद पर प्रदर्शित है। यह सूची जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय, सभी जनपद पंचायत कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराये गये है। इच्छुक पात्र समूह, समिति या संस्थाओं से उक्त अवधि में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है।

झाबुआ जनपद के प्रधानमंत्री आवास के 50 हितग्राहियों पर आवास निर्माण नहीं करने से होगी एफआईआर

झाबुआ । जनपद पंचायत झाबुआ के अतंर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत आवासो में ऐसे हितग्राही जिन्होने राशि निकाल कर आवास निर्माण नहीं किया है ऐसे हितग्राहियो पर एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी। झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत कालापीपल के 02, डूगंरालालू के 12 हितग्राही,ं फूटिया के 07, नयागांव के 05 और सेमलिया बडा के 24 इस प्रकार कुल 50 हितग्राहियों द्वारा स्वीकृत राशि में से सम्पूर्ण राशि आहरण किये जाने के उपरांत तथा सम्पूर्ण राशि का गबन किया जाकर वित्तीय अनियमितता की गई है। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट एमआईआर की जाने हेतु पुलिस थाना झाबुआ में सूचित किया जाकर संबंधित दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु ग्राम पंचायतों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई है।

सफलता की कहानी : महिलाओं को रोग से बचावे के लिए ‘‘अरोग्य ‘‘ ब्रांड से सेनेटरी पैड बना रही आम्बाखोदरा की पैडवुमन हेमलता, भुरी व गुडडी

jhabua news
झाबुआ । समाचार पत्र में प्रकाशित खबर आधी आबादी का स्वास्थ्य खतरे में खबर के बाद सरकार ने आंगनवाडी केन्द्रो, स्कूलों एवं काॅलेजों में सेनेटरी नैपकिन रखने के लिए ‘‘उदिता कार्नर‘‘ बनवाये। उसके बावजूद भी पढी लिखी महिलाओं और बालिकाओ को छोड दिया जाये तो ग्रामीण क्षेत्रो में प्रायः महिलायें माहवारी के दिनों में सेनेटरी नेपकिन का उपयोग कम हीं करती है। लेकिन झाबुआ के गांव आम्बाखोदरा की जमुना स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गाॅव की सोच ही बदल दी और समय के साथ महिलाओं में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई और गांव की सभी महिलाए माहवारी के दिनों में सेनेटरी नेपकिन का ही उपयोग करती है। साक्षरता में पिछडा कहे जाने वाले आदिवासी अंचल झाबुआ के छोटे से गांव आम्बाखोदरा की 8 वी तक पढी हेमलता पति तेरसिंह भाबोर ने बडे हौसले का परिचय दिया और गांव के पुरूषो के विरोध के बाद भी महिलाओं को साथ लेकर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए सैनेटरी पेड बनाने का काम शुरू कर दिया। महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए आम्बाखोदरा की जमुना स्वयं सहायता समूह की सदस्य हेमलता, गुडडी एवं भूरी ने पहल की एवं महिलाओं ने सेनेटरी पैड तैयार करने का काम प्रारंभ किया। जमुना स्वयं सहायता समूह की 8 महिलाएं मिलकर सेनेटरी नेपकीन बनाने का काम कर रही है सस्ती और अच्छी गुणवत्ता के सेनेटरी नेपकीन का नाम समूह की महिलाओं ने ‘‘आरोग्य ‘‘ रखा यानि रोग से दूर रखने वाला। चर्चा के दौरान समूह की महिलाओ हेमलता, भूरी व गुडडी ने बताया कि दो साल पहले शुरू किये गये इस काम की बात जब उन्होने महिलाओं एवं गांव के पुरूषो के बीच रखी तो काफी विरोध हुआ और काम शुरू कर दिये जाने के बाद भी गांव के कुछ पुरूषों ने मशीन बाहर फेकने तक की बात कह डाली। महिलाओं ने बताया कि उनके पति ने भी उन्हें इस काम को छोडने के लिए कहां लेकिन हेमलता एवं उनकीे साथी महिलाओं ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो विरोध बंद हो गया। गाॅव की बुजुर्ग महिलाएं भी इसे बहुत बुरा मानती थी और इस तरफ आना बंद कर दिया था। सब इसे गंदा काम कहते थे। सब कहते थें गांव में क्या खुलकर ऐसा काम होता है। कुछ महिलाएॅ तों जब यहां आती थी तो मुॅह पर कपडा रखकर आती थी पेड बनते देखना उन्हें घिनौना लगता था लेकिन धीरे-धीरे सोच बदल गई। सबसे पहले समूह की महिलाओ ने ही माहवारी के समय कपडा की जगह बनाये गये सेनेटरी पैड इस्तेमाल करना शुरू किए। धीरे-धीरे गांव की दूसरी महिलाओं ने अपने और बहु-बेटियों के लिए पैड खरीदे। इसके फायदे देखे, तो उपयोग बढता चला गया। अब सब खुश है और कोई विरोध नहीं करता।

8 पैेड का एक पैकेट 25 रूपये में
आम्बाखोदरा के जमुना स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने बताया कि समूह की 8 महिलाएं मिलकर यह कार्य करती है। गांव में स्कूल के पुराने कमरे में सेनेटरी पैड बनाती है। एक पैकेट 25 रूपये में गांव की महिलाओं को बेचती है, जिसमें 8 पैेड होते है। महिलाओ के स्वयं सहायता समूह की बैठक में, ग्राम सभा में काउंटर लगाकर पैड का विक्रय करते है। बाजार की अपेक्षा सस्ता होने से आम्बाखोदरा के अलावा आस-पास के तीन-चार गांव की महिलाएं भी सेनेटरी पैड खरीदती है।

ऐसे हुई शुरूआत
ग्रावं में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने स्व. सहायता समूह की सदस्य हेमलता भाबोर, गुडडी एवं भूरी ने सबसे पहले ये विचार समूह की महिला साथियों के सामने रखा। ग्रामसभा में बात रखी। ना-नुकुर के बाद सब सहमत हो गए। हेमलता भाबोर, गुड्डी पारगी ओैर भूरी भबोर ने मिलकर मिशन के अधिकारियों से मिलकर लोन मांगा। शासन से समूह को सेनेटरी नेपकिन यूनिट लगाने के लिए 3 लाख 60 हजार रूपए का लोन मिला। जिसमें से 2 लाख 20 हजार में सारी मशीने आ गई और बाकि पैसे से कच्चा माल ले लिया। आजीविका मिशन से ही तीन दिन का प्रशिक्षण मिला ओर पंद्रह दिन तक अभ्यास किया। फिर अभ्यस्त हो गए। समूह की महिलाओं ने अब तक पैड बेच-बेचकर डेढ लाख रूपए का लोन भी चुका दिया। जमुना स्वयं सहायता समूह की सदस्य हेमलता भाबोर भूरी और गुडडी पारगी ने बताया कि मासिक धर्म से जुडी बातो को लेकर खुलकर बात करने की जरूरत है। ये महिलाओं की सेहत से जुडा मामला है। गांव की महिला काली राजेश गुंडिया का कहना है कि कपडे को चोरी-छिपे फेकना या साफ करना पडता था। बहू-बेटियो के लिए ये बडी परेशानी थी। अब सब कुछ बदल गया है। गांव की महिला भूरी पति झितरा ने बताया कि पहले जब मंै माहवारी के समय कपडा उपयोग करती थी, तो कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी महसूस होती थी और शर्म के वजह से मैं किसी को बता भी नहीं पाती थी। जबसे सेनेटरी पैड उपयोग करना प्रारंभ किया है, स्वास्थ्य संबंधी समस्या समाप्त हो गई है।

ऐसे बनाती है पैड
हेमलता भूरी और गुडडी ने बताया कि बुड पल्प और जेल शीट को पल्वीलाइजर में पीसकर रूई बनाते है। सांचों में रखकर प्रेसिंग मशीन से दबाकर आकार दिया जाता है। फिर साफ्ट टिशु पेपर और ब्ल्यू शीट से कवर करके पैड बनाते है। इनकी सीलिंग कर अल्ट्रा वाॅयलेट स्टरलाइजर में डालकर रखते है। उसके बाद संक्रमण मुक्त पैड की पैकिंग की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: