भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पांच समझौतों पर हस्ताक्षर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पांच समझौतों पर हस्ताक्षर

five-agreements-signed-between-india-and-united-arab-emirates
अबू धाबी, 10 फरवरी, भारत और संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) ने अाज ऊर्जा, रेलवे, जनसंसाधन और वित्तीय सेवाअोें के क्षेत्र में पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहायान उपस्थित थे और दोनों की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर शहजादे ने कहा कि श्री मोदी की यात्रा दोनों देशों के दीर्घकालिक एेतिहासिक संबंधाें को दर्शाती है आैर उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच पारस्परिक सहयोग और मित्रता बढ़ेगी।  श्री नहायान ने एक ट्वीट कर कहा “ देश के अतिथि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबू धाबी पहुंचने पर हमने बड़ी प्रसन्नता के साथ उनका स्वागत किया जिनकी उपस्थिति से दोनों देशों के बीच के दीर्घकालिक संबंधों का पता चलता है। उनकी इस यात्रा से दाेनों देशों के बीच की मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों को नया अायाम मिला है और यह यात्रा लंबे समय की हमारे ऐतिहासिक मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों का प्रमाण है।” गौरतलब है कि श्री मोदी तीन खाड़ी देशों की यात्रा के दूसरे चरण में आज शाम संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। अबू धाबी प्रेजिडेन्सियल एयरपोर्ट पर उनका रस्मी स्वागत किया गया। श्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर संयुक्त अमीरात की बुर्ज खलीफा सहित कई महत्वपूर्ण इमारतों पर तिरंगे के रंगों की रोशनी की व्यवस्था की गयी है। श्री मोदी इससे पहले अगस्त 2015 में भी अबू धाबी की यात्रा पर आये थे।

कोई टिप्पणी नहीं: