लखनऊ : निर्माण श्रमिको ने उठाई लेबर अड्डों पर छाया, पानी,शौचालय की माँँग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

लखनऊ : निर्माण श्रमिको ने उठाई लेबर अड्डों पर छाया, पानी,शौचालय की माँँग

labour-protest-lucknow
लखनऊ (आर्यावर्त डेस्क) 13 फरवरी । विज्ञान फाउण्डेशन व एक्शनएड एसोसियेशन के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता अभियान के छठवें दिन भवन निर्माण श्रमिको के द्वारा निशातगंज, केशरीखेडा व दुबग्गा लेबर अडडे पर श्रमिको को जगरूक करने का काम किया गया जिसमें श्रम विभाग द्वारा चलाई योजनाओं के साथ-साथ पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में बताया गया। यह अभियान 8 फरवरी से 24 लेबर अड्डो पर शुरू किया गया है इस कार्यक्रम में श्रमिक साथियों ने चढ बढ़ कर अभियान में  हिस्सा लिया। अभियान का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ की जानकारी देना तथा  श्रमिको के जीवन में बदलाव लाना।  अभियान को सम्बोधित करते हुए दिहाडी मज़दूर संगठन के अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि उ0 प्र0 भवन एवं अन्नसनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत संचालित योजनाओं में मज़दूर प्रदेष के अलग-अलग जिलों से काम के तलास में बडे शहरों में आता है जहां उसकी कोई पहचान नही होती है। संगठन के द्वारा श्रमिक को शहर में कामगार होने की एक चहचान मिलती है तथा श्रम विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पंजीकृत श्रमिक को उपलब्ध करायी जाती है। अभियान को सम्बोधित करते हुए दिहाडी मज़दूर संगठन के सचिव रामनाथ ने कहा कि श्रमिक साथियों के काम की अनिश्चितता हमेशा रहती है । लेबर अडडे पर खडे होने वाले श्रमिको को महीने में 15 से 20 दिन काम मिलता है। बाकी के दिनो में उसे सडक के किनारे दिन गुजारना पडता है इसलिए आवश्यक है कि लेबर अडडे पर छाया, पानी , बिजली आदि की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए जिससे काम न मिलने की दशा में श्रमिक साथी दिन में लेबर अडडे पर आराम कर सके। कार्यक्रम संयोजक गुरु प्रसाद ने दुबग्गा स्थित लेबर अड्े पर साथियों को योजनाओं और पंजीकरण की जानकारी दी तथा बताया कि किसी भी योजना की शुरुआत से पहले यह जानना जरुरी है कि इस योजना का लाभ कैसे मिले तथा सभी साथियो तक पहुचाने का तरीका क्या है, इसके बगैर योजनाओं का लाभ मजदूरो तक पहुचना बेमानी होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: