मधुबनी : होली पर विधि-व्यवस्था से संबंधी बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

मधुबनी : होली पर विधि-व्यवस्था से संबंधी बैठक का आयोजन

meeting-for-law-and-order-madhubani
मधुबनी 27, फरवरी, 18 :  उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आगामी होली त्योहार-2018 के अवसर पर विधि-व्यवस्था से संबंधी बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री ए0के0पांडेय, ए0एस0पी0,मधुबनी, सुश्री निधि रानी, ए0एस0पी,झंझारपुर, श्री विनोद कुमार पंकज,वरीय उप समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री मुकेष रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री विमल कुमार मंडल,अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर,श्री शंकर शरण ओमी,अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर, मो0 कमरे आलम,फुलपरास समेत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को दिनांक 02.03.18 एवं 03.03.18 को होली त्योहार मनाये जाने के अवसर पर जिले में विषेष निगरानी बरतने एवं शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार को संपन्न कराने का निदेष दिया गया। उन्होनें इस अवसर पर असामाजिक तत्वों पर विषेष नजर बनाये रखने एवं उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करने का निदेष दिया। सभी संवेदनषील स्थानों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सतर्कतापूर्वक अपने-अपने कत्र्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने का भी निदेष दिया। उन्होने सभी पदाधिकारियों को किसी भी सूचना को वरीय पदाधिकारियों तक ससमय देने का निदेष दिया। प्रभारी जिला पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों को इस अवसर पर बाईक जुलूस निकाल कर हंगामा करनेवालों पर कार्रवाई करने का निदेष दिया। उन्होने त्योहार के दिन एवं उससे पूर्व सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग करने का निदेष दिया। उन्होने सभी पदाधिकारियों खासकर भारत-नेपाल सीमा से सटे 11 थानों के थानाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को उत्पाद विभाग से समन्वय बनाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करने का निदेष दिया। उन्होने एस0एस0बी0 से भी सहयोग लेकर भारत-नेपाल सीमा पर विषेष चैकसी बरतने का निदेष दिया। होली के अवसर पर होली गीतों में अष्लील शब्दों एवं उन्मादी गाना बजाने वालों पर भी नजर बनाये रखने का निदेष दिया,ताकि विधि-व्यवस्था भंग नहीं हो। होलिका दहन के अवसर पर दूसरे के जलावन,फूस के धरों आदि में आगजनी की धटना को लेकर किसी प्रकार के तनाव का माहौल नहीं बने, इस पर विषेष नजर रखने का निदेष दिया गया। होली के अवसर पर गांजा-भंाग,षराब आदि पीनेवालें एवं हंगामा करने वालों पर कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। उन्होने सोषल मीडिया पर धार्मिक भावना को भड़काने वाले पोस्ट एवं अफवाहों पर सभी पदाधिकारियों को विषेष रूप से नजर रखने का निदेष दिया। किसी प्रकार के अफवाही की सूचना वरीय पदाधिकारियों को ससमय देने का निदेष दिया।  डी0जे0 संचालकों को मानकों के अनुसार ही डी0जे0 बजाने की अनुमति देने का निदेष दिया गया। तथा इससे संबंधित नोटिस सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी संचालकों को भेजने का निदेष दिया गया। प्रभारी जिला पदाधिकारी ने सभी संवेदनषील स्थानों को चिन्हित कर वहां फ्लैग मार्च निकालने, अग्निषामन दस्ता को सभी सुविधाओं से लैस रहने एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों को किसी प्रकार के अनहोनी की स्थिति के लिए सभी संसाधनों के साथ मुस्तैद रहने का  निदेष दिया गया। सभी संवेदनषील एवं अति संवेदनषील स्थानों पर सषस्त्र बल एवं लाठी बल की व्यवस्था तथा विडियोग्राफर की व्यवस्था करने का भी निदेष दिया गया। होली त्योहार के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी। जिसका दूरभाष संख्या-06276-224425 है। तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों(सदर को छोड़कर) को अपने-अपने अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निदेष दिया गया। प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनुपस्थित पाये जाने की स्थिति में कड़ी र्कारवाई करने की बात कही गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: